युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 आनंद विभाग द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उज्जैन में  शासकीय अधिकारी /कर्मचारियों के लिए *"एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला"* का आयोजन 

प्रेषक का नाम :- अंकित शर्मा
स्‍थल :- Ujjain
08 Mar, 2023

 म.प्र.शासन, आनंद विभाग जिला उज्जैन इकाई द्वारा शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय उज्जैन में एकदिवसीय "अल्पविराम परिचय कार्यशाला" का आयोजन किया गया। कार्यशाला में "स्वयं से मुलाक़ात" और स्वयं आनंदित रहें, दूसरों को भी आनंदित रखें" विषय पर अल्पविराम के साथ आनंद के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपनी अपनी प्रस्तुति दी गई।  आनंद विभाग उज्जैन के समन्वयक डॉ.प्रवीण जोशी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता जी ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम को बेहद सार्थक बताते हुए कहा कि \\'अल्पविराम’ का अर्थ है अपने रोजमर्रा के कार्यों से, अपनी भागमभग भाग से थोड़ा रुकना, विश्राम करना इसे ही अल्पविराम कहते हैं, इस कार्यशाला में यही बताया जा रहा है कि, अल्पविराम के जरिए कैसे आनंदमय जीवन को जिया जाए। आयोजक मंडल का आभार माना। विभिन्न विभागों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम को सफल बनाया। मास्टर ट्रेनर्स आदरणीय श्री शिरिष सुमन जी शर्मा, डॉ. प्रवीण जोशी, श्री सी .पी जोशी ने जीवन में आनंदित कैसे रहें और दूसरों को आनंदित कैसे रखें विषय पर जीवन का लेखा जोखा, फ्रीडम ग्लास, मेरे रिश्ते, आईस ब्रेकर, गुब्बारा गेम, अल्पविराम, आनंद की ओर की प्रभावी प्रस्तुति दी, बहुत प्रभावी विचार प्रस्तुत किये | कार्यशाला के संयोजक श्री वी. एन.सक्सेना जी का विशेष सहयोग रहा। श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत \\'हमसफ़र\\' ने अपनी हास्य कविताओं से सबको आनंदित किया। गीत, कविता, नृत्य, मस्ती और सुखद आनंद के संस्मरण से कार्यक्रम के आनंद को दोगुना किया । श्री ललित नागर,श्री अंकित शर्मा ,श्री जितेन्द्र मालवीय, श्री राजेश शर्मा, सुश्री रंजना मालवीय आनंदम सहयोगी की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल रहा। जिला विधिक सेवा सचिव श्री अरविंद कुमार जैन ने आभार व्यक्तव्य में अपने सर्विस के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि, आज का सुख का आनंद लेना चाहिए कल के दुख की चिंता में आज का सुख आनंद भी खत्म हो जाता है। कार्यक्रम का संचालन और प्रेरक गीत की प्रस्तुति डॉ. अनामिका सोनी ने दी ।