जनसेवा मित्रों के बीच अल्पविराम
*जिला कटनी में दिनांक 2 से 4 तक मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। आज जनसेवा मित्रों को आनंद विभाग के कार्य एवं योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई, सभी जन सेवा मित्रों को आनंदक रूप में पंजीकृत किया गया, विभाग की कार्यों का ब्रोसर भी वितरित किया गया एवं अंत में अल्पविराम के एक प्रभावी टूल "सीसीडी एवं फ्रीडम ग्लास" का प्रदर्शन किया गया।* *आज का सत्र का शुभारंभ एक सुंदर सी प्रार्थना श्रीमती मनीषा कांबले द्वारा किया गया, उसके बाद अनिल कांबले के द्वारा राज्य आनंद संस्थान की स्थापना, कार्य की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। इसके साथ ही राज्य आनंद संस्थान द्वारा तैयार किया गया वीडियो का प्रदर्शन किया गया। मास्टर ट्रेनर राजेंद्र असाटी जी द्वारा अल्पविराम का परिचय एवं उसके महत्व की जानकारी दी गई व आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा द्वारा स्वयं की क्षमता को जानने हेतु एक गतिविधि प्रतिभागियों से कराई गई। उसके बाद राजेंद्र असाटी जी द्वारा सत्र संपर्क, सुधार, दिशा एवं मनीषा कांबले द्वारा फ्रीडम गिलास का प्रदर्शन किया गया। अधिकांश प्रतिभागियों ने अपनी शेयरिंग की। इन प्रतिभागियों के बीच भविष्य में भी एक दिवसीय अल्पविराम सत्र का आयोजन किया जाना है ।* *आज के सत्र में जिला कटनी में नीति आयोग के प्रतिनिधि श्री सुदीप शहाणे, जनसंपर्क कार्यालय से श्री योगेंद्र असाटी के अतिरिक्त राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर राजेंद्र असाटी, अनिल कांबले, मनीषा कांबले एवं आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा जी की उपस्थिति रही।*
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1