अल्पविराम परिचय कार्यक्रम
*1 मार्च 2023 को "आनंद स्थल, सौगात घर" में आज महिला बाल विकास से उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के बीच डेढ़ घंटे अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम एक प्रार्थना, उसके बाद राज्य आनंद संस्थान का संक्षिप्त परिचय तथा एक गतिविधि कराई गई । उसके बाद सत्र "आनंद की ओर" किया गया।* *आज के सत्र में जिला कटनी के 2 सेक्टर के सुपरवाइजर के सहित उनकी केंद्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहायिकाओं ने सहभागिता की।*
फोटो :-