आनंद स्थल, सौगात घर में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम
*दिनांक 27 फरवरी 2023 को "आनंद स्थल, सौगात घर" में जन अभियान परिषद विकासखंड कटनी द्वारा ग्राम प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर सदस्यों के बीच मासिक बैठक आयोजित की गई। जिस बैठक में लगभग डेढ़ घंटे, उपस्थित सदस्यों को राज्य आनंद संस्थान के संक्षिप्त परिचय के साथ एक सत्र "आनंद की ओर" आयोजित किया गया , जिसमें राज्य आनंद संस्थान की ओर से मास्टर ट्रेनर श्री अनिल कांबले के अतिरिक्त जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री तेज सिंह केसवाल, विकासखंड समन्वयक श्री बालमुकुंद मिश्रा एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।*
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1