युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

खुद से करें मुलाकात तो होगी आनंद की शुरुआत:  सुधीर आचार्य 

प्रेषक का नाम :- जिला संपर्क व्यक्ति बालकृष्ण शर्मा
स्‍थल :- Morena
05 Mar, 2023

पोरसा: मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश में आनंद विस्तार अभियान के अंतर्गत आज पोरसा के पुत्तुराम मेमोरियल स्कूल में एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन आनंद विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्याम सिकरवार, जिला संपर्क समन्वय बालकृष्ण शर्मा, समाज सुधारक प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की रेखा दीदी, मास्टर ट्रेनर डॉ सुधीर आचार्य, समाजसेवी डॉ अनिल गुप्ता और प्रदीप उपाध्याय आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दिनभर चले अल्पविराम कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान प्रदेशवासियों के जीवन को आनंदमय बनाने के उद्देश्य से जिला और ब्लॉक स्तर पर अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आनंद की अवधारणा प्रस्तुत करते हुए आचार्य ने आगेकहा कि स्वयं को समझ कर, खुद से मुलाकात करके अपने स्वयं के कर्मों का उचित विवेचन कर, आनंद की ओर बढ़ा जा सकता है। आचार्य ने कहा कि खुद से करें मुलाकात तो होगी आनंद की शुरुआत। रेखा दीदी ने भी आनंद प्राप्ति के लिए दूसरों को आनंदित करने की प्रेरणा प्रदान की।  प्रथम सत्र का शुभारंभ प्रतिभागी और ट्रेनर परिचय के साथ दुष्यंत सिंह तोमर ने किया। इसके बाद कार्यक्रम का संचालन कर रहे विश्वनाथ गुर्जर ने आनंद की ओर की वैचारिक यात्रा कराई। जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा ने आनंद विभाग और राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। कर्मों का लेखा जोखा लाइफ बैलेंस शीट टूल्स के अंतर्गत अरविंद मावई और सुजाता तोमर ने प्रायोगिक तरीके से अंतः ऊर्जा से जोड़ा।द्वितीय सत्र में रिश्ते टूल्स के माध्यम से सरिता उपाध्याय, दीपक भोला और मणिन्द्र कौशिक ने रिश्तो की निष्पक्ष विवेचना कराई।अंत: दर्शन सत्र में फ्रीडम क्लास डॉ क्षमा कौशिक और प्रदीप शुक्ला ने प्रस्तुत किया। शेयरिंग में दामोदर शर्मा, अरविंद सिकरवार, अंजली उपाध्याय ने भाग लिया।निष्कर्ष प्रस्तुति डॉ सुधीर आचार्य ने और आभार संदीप उपाध्याय ने किया। *"बॉक्स समाचार**जरूरतमंदों को दी सामग्रीपोरसा: मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम आनंद परिचय कार्यक्रम के समापन सत्र में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री आटा दाल चावल आलू के पैकेट आचार्य आनंद क्लब की ओर से प्रदान किए गए।इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिभा गीता प्रमाण पत्र एवं समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले युवाओं को सम्मान पत्र भी दिए गए।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2
Video - 3