युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान(शिक्षा विभाग) में कार्यरत BRCC, BAC CAC के साथ किया गया।

प्रेषक का नाम :- हितेंद्र बुधौलिया ,SR न्यूज़ अशोकनगर
स्‍थल :- Ashoknagar
04 Mar, 2023

*अशोकनगर* राज्य आनंद संस्थान के द्वारा प्रस्तावित अशोकनगर जिले के पांच अल्पविराम परिचय कार्यक्रमों में से आज दूसरा आयोजन ईसागढ़ रोड स्थित मोहित वाटिका में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के BRC,BAC, CAC आदि 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी एवं राज्य आनंद संस्थान के नोडल ऑफिसर श्री नीरज शुक्ला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग स्कूलों का निरीक्षण कर निरीक्षण करने वाली जिम्मेदार शिक्षकों के साथ किया गया था। जिसमें जिले भर के शिक्षकों ने भाग लिया। जीवन में आनंद को बनाए रखने एवं इसकी निरंतरता कैसे की जा सकती है इस विषय पर दिनभर का यह अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। वर्तमान दौर में लगातार काम पर दबाव एवं मनोवैज्ञानिक रूप से बन रही विपरीत परिस्थितियों के बीच में सहज एवं सकारात्मक रहकर किस तरह से बेहतरीन परिणाम मूलक कार्य किया जा सकता है इन विषयों पर संवाद आयोजित किया गया। राज्य आनंद संस्थान के अल्पविराम टूल के माध्यम से जीवन में आए बेहतर परिणाम एवं परिवर्तनों पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव रखें । कार्यक्रम को राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री बलवीर बुंदेला, श्री सतीश दुबे, हितेंद्र बुधौलिया एवं श्री कपिल रघुवंशी व आनंद रघुवंशी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया


फोटो :-

   

वीडियो:-

Video - 1