युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद विभाग का विस्तार शिवपुरी जिले में

प्रेषक का नाम :- मास्टर ट्रेनर विजिट जैन राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
03 Mar, 2023

मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इसी क्रम में शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड में अल्पविराम परिचय कार्यक्रम नगर परिषद सभा कक्ष में आज दिनांक 3 मार्च 2023 को संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में नगर परिषद नरवर के कर्मचारियों के अलावा जनपद पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी,अशासकीय सदस्यों ने भी सहभागिता की।नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री प्रवीण नरवरिया,इंजीनियर आरके जैन एवं जनपद पंचायत नरवर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपायुक्त विकास श्री ब्रह्मेंद्र गुप्ता एवं सहयोगियों प्रतिभागियों के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन किया गया।दीप प्रज्वलन के बाद मास्टर ट्रेनर राज आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी श्रीमती रिजवाना खान "मुझे तूने दाता सब कुछ दिया है" प्रार्थना गीत के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इसके पश्चात जिले के मास्टर ट्रेनर श्री विजिट जैन के द्वारा अल्पविराम का सामान्य परिचय दिया गया।अल्पविराम परिचय के बाद मेरे स्वयं के जीवन का आनंद क्या है? और कैसे बढ़ता है और घटता है?इन तीन प्रश्नों के द्वारा मास्टर ट्रेनर एवं प्राध्यापक डॉ अनीता जैन के माध्यम से सत्र का संचालन किया गया।प्रतिभागियों ने भी इस सत्र में अपने अपने विचारों का साझा किया गया। आनंद की ओर सत्र समापन पर श्रीमती रिजवाना खान द्वारा 10 सेकंड में तालियों की काउंटिंग वाली गतिविधि की गई। सीसीडी सत्र का संचालन मास्टर ट्रेनर और डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री अभय कुमार जैन के द्वारा उनके स्वयं के जीवन के रिश्तो में परिवर्तन के द्वारा उन्होंने संपर्क सुधार और दिशा बताते हुए प्रतिभागियों को प्रेरणा दी गई।प्रतिभागियों को इस सत्र के समापन पर कुछ समय के लिए शांत पल में विचारों को लिखने के लिए प्रेरित किया गया। 3 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे सीसीडी के सत्र समापन के पश्चात मास्टर ट्रेनर श्रीमती रिजवाना खान द्वारा फ्रीडम ग्लास सत्र का संचालन किया गया जो काफी प्रेरणास्पद रहा।"तोरा मन दर्पण कहलाए"प्रेरणा गीत को प्रतिभागियों को मधुर संगीत के साथ सुन बाया गया,उन्होंने 2 मिनट का शांत समय लिया और शेयरिंग भी की। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ब्रह्मेंद्र गुप्ता द्वारा एक प्रेरणा गीत " यह जीवन है इस जीवन के कई है रंग रूप" सुनाया गया एवं किसी की मुस्कुराहटों वाला वीडियो गीत डिस्प्ले किया गया,इस प्रकार अल्पविराम परिचय का विकास खंड स्तरीय प्रथम अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस मौके पर डायरी पेन और फोल्डर का वितरण प्रायोजक के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरवर श्री ब्रह्मेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाएं जनपद सीईओ के माध्यम से की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 46 आनंदको ने सहभागिता की। चार आनंदको ने आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण में सहभागिता करने की स्वीकृति दी।