युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 अल्पविराम कार्यक्रम  महाविद्यालय आडिटोरियम में आयोजित किया गया

प्रेषक का नाम :- smt purnima vyas
स्‍थल :- Alirajpur
03 Mar, 2023

राज्य आनंद संस्थान अल्पविराम कार्यक्रम महाविद्यालय आडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमति अल्पना जी बारिया ने की मां सरस्वती का पुजन दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर बड़वानी से पधारे मास्टर ट्रेनर डॉ श्री राम सहायजी, मास्टर ट्रेनर श्रीमति साधना जी ष्ट्रायबल,आनंदम सहयोगी श्रीमति पूर्णिमाजी व्यास आनंदमय सहयोगी श्री सदिपजी राठोड़,प्रभारी समाज विकास संकाय के प्रो.श्री अमितजी गढ़वाल व समस्त स्टाफ व पंजीकृत 60 छात्रों के अलावा 150 आनंदको ने कार्यक्रम का हिस्सा बने।श्रीमति पूर्णिमाजी व्यास ने प्रथम सत्र में आनंद क्या है ? मेरा आनंद अब बढ़ता है? मेरा आनंद कब कम होता ? पर छात्रों से विस्तार से चर्चा की,छात्रों ने भी आनंद के बारे में अपने अपने विचार साझा किए।