शिक्षको ने लगाया जीवन के आनन्द का हिसाब किताब आयोजित हुए अल्पविराम की कार्यशाला
श्योपुर - एक दिवसीय अल्पविराम की कार्यशाला मध्यप्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में राज्य आनन्द संस्थान आनन्द विभाग द्वारा डाइट श्योपुर में शिक्षको के साथ आनन्द विभाग का परिचय एव एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 60 शिक्षको ने भाग लिया।जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ कि गई और शुरुआत में राज्य आनन्द संस्थान में मास्टर ट्रेनर राजा खान ने आनन्द विभाग का परिचय सभी प्रतिभागियों को दिया और एक वीडियो के माध्यम से आनन्द संस्थान द्वारा की जा रही गतिविधियों का शॉर्ट वीडियो दिखाया और उसके साथ अल्पविराम कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी प्रतिभगियों से आनन्द की ओर सत्र लिया और उनके आनन्द के बारे में जाना कि मेरे जीवन का आनन्द क्या है उसके बाद प्रतिभागियों ने अपने अपने जीवन के आनन्द के बारे में शेयरिंग की उसके बाद श्री खान ने सभी प्रतिभागियों के साथ उनके जीवन का लेखा जोखा बनाया जिसमे आय ओर व्यय पर चर्चा की की जब हम दूसरों की मदद करते है तो हमारे जीवन के आनन्द में जुड़ जाती है और जब हम किसी का दिल दुखाते है तो वो व्यय हो जाता है इसलिए जिनका दिल दुखाया है उनसे एक बार माफी मांग ले तो मन मे सकूँन ओर आनन्द का भाव आयगा ओर साथ ही उन्होंने अपने जीवन मे लाये परिवर्तन को उंसके बीच सांझा कर उन्हें कुछ मिंट का शांत समय दिया जिसके बाद प्रतिभागियों ने अपनी अपनी शेयरिंग की जिसमे शिक्षक शरद शर्मा ने कहा कि मुझे मेरे जीवन मे मेने किस किस की मदद की उसकी लिस्ट को बढ़ाना है में हर तीन महीने में अपना रक्तदान करने को तैयार हूं सभी लोगो को अपने नंबर भी दिए और कहा कि किसी को भी ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता पड़े तो मुझे बताए में लोगो की मदद करने को तैयार हूं। इसके साथ ही शिक्षको ने कहा कि मदद की लिस्ट को बढाएंगे।उंसके साथ ही मास्टर ट्रेनर श्री प्रदीप मुदगल जी ने सभी प्रतिभगियों के बीच रिश्ते सत्र को लिया ओर उन्होंने जो अपने जीवन मे अल्पविराम से जुड़कर जो अपने जीवन मे रिश्तों में सुधार करके आनन्द को बढ़ाया है उंसके परिवर्तन की कहानियां को सांझा करते हुए प्रतिभागियों को रिश्तों में छिपे हुए आनन्द से रूबरू कराया जिसके बाद प्रतिभागियों मेसे हेमन्त कुमार मेंशेयर किया कि जाने अनजाने में हम सबसे ज्यादा माता पिता का दिल दिखाते हैं शांत समय मे महसूस किया कि अब इस पर अल्पविराम लेकर सुधार करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम राजा खान,प्रदीप मुदगल,सुनील मिश्रा,अशोक कौशल,यूसुफ खान,तनवीर खान एव 60 से अधिक शिक्षक गण उपस्थित रहे।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1