युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिक्षक प्रशिक्षण में आनंदित हुए प्रशिक्षणार्थी

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
22 Feb, 2023

21 फरवरी 2023 को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में चल रहे प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण में अंतिम दिवस पर आनंद विभाग की ओर से अल्पविराम सत्र आयोजित किया गया । डी पी एल (आनंद )निवाड़ीव्ही के पुरोहित के निर्देशन में नरेंद्र प्रताप सिंह आनंदम सहयोगी द्वारा सत्र का संचालन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ ,तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया ।परिचय सत्र के बाद राज्य आनंद संस्थान भोपाल का परिचय व गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया। मुख्य सत्र आनंद की ओर अवधारणा पर केंद्रित रहा। मेरे जीवन में आनंद क्या है? मेरे जीवन का आनंद कब बढ़ता है, व मेरे जीवन का आनंद कब घटता है ?इन तीन प्रश्नों के साथ सभी ने 5 मिनट का अल्पविराम लिया।सभी प्रतिभागियों ने उक्त प्रश्नों पर शेयरिंग भी की।समापन शांति प्रार्थना के साथ किया गया। सत्र में लगभग 40 शिक्षक प्रशिक्षणार्थी, जन शिक्षक गुलाब अहिरवार मास्टर ट्रेनर बशीर अहमद ,नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।