युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिक्षक प्रशिक्षण में अल्पविराम सत्र आयोजित 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
22 Feb, 2023

*शिक्षक प्रशिक्षण में अल्पविराम सत्र का आयोजन,जनपद शिक्षा केंद्र पृथ्वीपुर जिला निवाड़ी में संचालित प्राथमिक शिक्षकों के तृतीय प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिवस पर दिनांक 20 फरवरी 2023 को आनंद विभाग निवाड़ी की ओर से अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। डीपीएल आनंद निवाड़ी व्ही के पुरोहित के निर्देशन में आयोजित सत्र का संचालन आनंदम सहयोगी हरि विष्णु तिवारी एवं आनंदक अरुण पटेरिया द्वारा किया गया । राज्य आनंद संस्थान के परिचय एवं गतिविधियों पर केंद्रित वीडियो दिखाकर सत्र का शुभारंभ हुआ। आज का यह सत्र आत्मविश्वास पर आयोजित किया गया ।हरि विष्णु तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत करते हुए सभी को भक्ति भाव से जोड़ा। आत्मविश्वास पर केंद्रित कहानी सुना कर अरुण पटेरिया ने सभी के समक्ष आत्मविश्वास की अवधारणा स्पष्ट की । हरिविष्णु तिवारी द्वारा सफलता की सूची भी सभी शिक्षकों को बनवाई। कार्यक्रम का समापन शांति प्रार्थना से हुआ ।इस अल्पविराम सत्र में बीआरसीसी अनिल तिवारी ,मास्टर ट्रेनर आनंद रावत सहित लगभग 80 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित रहे।