युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनन्दको ने मनाया विश्व सामाजिक न्याय दिवस, वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का जाना हालचाल

प्रेषक का नाम :- राजा खान जिला सम्पर्क व्यक्ति श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
21 Feb, 2023

 श्योपुर- मध्यप्रदेश राज्य आनन्द संस्थान द्वारा 20 फरवरी को प्रदेश भर में विश्व समाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया गया जिसके तहत जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आनन्द विभाग के नोडल अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में आनन्द विभाग द्वारा विश्व समाजिक न्याय दिवस पर आनन्द विभाग से जुड़े वॉलिंटियर्स द्वारा स्वय के आनन्द की अनुभूति के उद्देश्य से विश्व सामाजिक न्याय दिवस प्रेरणा वृद्धा आश्रम पहुचकर आनन्दको ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया जिसके तहत बुजुर्गो का हाल चाल जाना ओर उसके साथ समय बिताया । आनन्दको ने बुजुर्गो का किया सम्मान और वर्धजनों के साथ किया भोजनराज्य आनन्द संस्थान से जुड़े आनन्दको ने सर्वप्रथम प्रेरणा वृद्ध आश्रम में उपस्थित बुजुर्गों को माला पहनाकर उनका विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर स्वागत किया और उनके साथ भोजन कर उनका हालचाल भी जाना और इस विश्व समाजिक दिवस पर हम समाज में मौजूद भेदभाव को खत्म कर समाजिक न्याय के सिद्धांत को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।इस कार्यक्रम में राज्य आनन्द सस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री राजा खान,श्री प्रदीप मुदगल,श्री सुशील शर्मा, श्री सन्तोष शर्मा,श्री गिर्राज समाधिया,श्री हरिओम भावरिया, राजेश मीणा, विनोद बिसारिया, आश्रम से धर्मेंद शर्मा जी,मनोज वैष्णव जी और समस्त बुजर्ग गण उपस्थित रहे अंत मे धर्मेंद जी ने सभी का आभार प्रकट किया।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3