आनंद ग्राम मेढकी में विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया
*विश्व सामाजिक न्याय दिवस विश्व भर में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण दिवसों में से एक है संयुक्त राष्ट्र के आवाहन पर यह दिवस प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को मनाया जाता है इस वर्ष विश्व सामाजिक न्याय की थीम है "overcoming barriers and unleasing opportunities for social justice"अर्थात सामाजिक न्याय के लिए बाधाओं पर काबू पाना और अवसरों को खोलना है इसी संदर्भ में राज्य आनंद संस्थान द्वारा ग्राम मेढ़की में सामाजिक समरसता स्थापित करने के उद्देश्य से जिला संपर्क प्रमुख श्रीमती वर्णा श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आनंद उत्सव में भाग लेने वाली टीम के युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप आनंद विभाग द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मास्टर ट्रेनर वर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि अल्पविराम जो कि राज्य आनंद संस्थान का एक विशेष कार्यक्रम है जिसमें स्वयं से स्वयं की मुलाकात की जाती है जिसके द्वारा जब हम खुद से जुड़ जाते हैं तो वास्तविक आनंद की प्राप्ति होती है। सामाजिक न्याय हेतु शांति एवं सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है यह शांति स्वयं के भीतर है जब हम स्वयं शांत होते हैं तो बाहर भी शांति स्थापित करते हैं आज हम भीतर से अशांत हैं जिसका कोलाहल हमें सारे समाज में सुनाई दे रहा है। आनंद विभाग से जुड़े सभी आनंदक एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वेच्छा से तनाव मुक्ति और आनंद के प्रसार में लगे हुए हैं इस कार्यक्रम में एमएस भदोरिया, पांडेय जी, ग्राम की पंच रेणुका लोधी सचिव जावेद, अनिकेत लोधी ,विक्रम लोधी आनंदको एवं ग्राम की लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया। सभी को चाय नाश्ता कराया गया। सभी को आनंद विभाग का यह कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक एवं जीवन उपयोगी लगा।
फोटो :-