युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम सत्र में जाना चिंताओं को 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
19 Feb, 2023

शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में प्राथमिक शिक्षकों के लिए चल रहे प्रशिक्षण में आनंद विभाग निवाड़ी की ओर से दिनांक 18 फरवरी को अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी (आनंद ) एस एन नीखरा के निर्देशन में इस सत्र का आयोजन डी पी एल (आनंद) वीके पुरोहित व आनंदम सहयोगी नरेंद्र परिहार द्वारा किया गया। सर्वप्रथम राज्य आनंद संस्थान का परिचय प्रतिभागियों को दिया गया व संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया गया । परिचय सत्र में सभी ने अपना नाम व एक डर बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ नरेंद्र परिहार द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा गीत "अब धीरे-धीरे यहां का मौसम बदल रहा है"से किया। तत्पश्चात् शिक्षकों को खड़ा करके 2 मिनट के लिए हथेली सीधी करके उस पर पेन रखने को कहा गया ,कुछ शिक्षकों ने कहा कि 2 मिनट में ही हाथ में दर्द होने लगा। इस प्रयोग से यह अवधारणा स्पष्ट करने में मदद मिली कि हम चिंताओं /समस्याओं को वर्षों से अपने मन मस्तिष्क में सजा कर रखे हुए हैं तो सभी ने एक स्वर में कहा कि जैसे हाथ में से पेन हटाया है उसी तरह मन से चिंताएं हटाना जरूरी है। चिंता दूर करने पर केंद्रित एक कहानी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को जोड़ा गया, तत्पश्चात शिक्षकों ने शेयरिंग करते हुए अपनी व्यक्तिगत चिंताएं साझा की । इन चिंताओं को तीन प्रकार में वर्गीकृत किया गया व बताया गया कि जहां हमारा ध्यान जाता है वहां ऊर्जा जाती है और जहां ऊर्जा जाती है वह चीज बड़ती है अतः हमें समस्या के स्थान पर समाधान का हिस्सा बनना होगा ,तभी समस्याएं /चिंताएं हमारे मन मस्तिष्क से कम हो सकेंगी ।इस सत्र में प्रशिक्षणार्थियों के अतिरिक्त मास्टर ट्रेनर नरेंद्र शर्मा, मोतीलाल कुशवाहा ,बशीर अहमद , जन शिक्षक गुलाबी अहिरवार , बी के बाथम आदि उपस्थित रहे।