युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अल्पविराम के माध्यम से आनंद विभाग का होगा विस्तार

प्रेषक का नाम :- विजय गोयल,अध्यक्षआवाज आनंद क्लब कोलारस जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
19 Feb, 2023

मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग नागरिकों के लिए आंतरिक आनंद की अनुभूति तथा परिपूर्ण आनंद मई जीवन के लिए अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, इसी कड़ी में शिवपुरी जिले के विकास खंडों में प्रत्येक माह एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 50 शासकीय और अशासकीय संस्थाओं के सदस्य प्रतिभागी के रूप में शामिल रहेंगे। एक दिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम का आयोजन 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 के मध्य किया जाना है।कार्यक्रमों का संचालन एवं आयोजन राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और आनंदम सहयोगी द्वारा किया जाना है। कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी ने सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी और समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया है। प्रत्येक विकासखंड में आनंदन के कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक सरकारी स्थान का चयन किया जाना है जिसमें 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था हो,स्क्रीन बोर्ड डिजिटल ऑनलाइन वीडियो डिस्प्ले एवं माइक की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर नोडल अधिकारी द्वारा की जाएगी। प्रतिभागियों के लिए दोपहर भोजन और चाय की व्यवस्था राज्य आनंद संस्थान द्वारा की जाएगी।जिले में राज्य आनंद संस्थान के प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर और आनंदम सहयोगियों को अल्पविराम कार्यक्रम के संचालन और आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है और उन संबंधित मास्टर ट्रेनर और आनंदन सहयोगियों के कार्यालय प्रमुख को भी कार्यक्रम दिवसों में कार्यमुक्त करने के लिए निर्देशित किया गया है। विकासखंड स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम केआयोजन में फिजिकल चौराहा स्थित आनंदम केंद्र संचालक मंडल के सदस्य सहयोग करेंगे।