युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंदम केंद्र प्रगति के पथ पर

प्रेषक का नाम :- जहांगीर हुसैन आनंद क्लब संचालक आनंदम केंद्र शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
18 Feb, 2023

मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित महामाई आनंद क्लब आनंद केंद्र  पर 16 फरवरी  को इनरव्हील क्लब सदस्यों ने पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध कराएं। विगत 2 वर्षों से फिजिकल चौराहा शिवपुरी में नेकी की दीवार आनंदम केंद्र संचालित किया जा रहा है।महामाई क्लब के सदस्य दिलीप मिस्त्री, उस्ताद जहांगीर हुसैन,अशोक पप्पू चक्की वाले, मोहन सिंह,नारायण ठेकेदार एवं उनके मित्र मंडल के सदस्य इस आनंदन केंद्र को व्यवस्थित संचालित करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिनके घर में जरूरत से ज्यादा सामग्री है जैसे बच्चों के खिलौने,कूलर,टीवी बच्चों की कपड़े आदि जिनका घर में उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उन्हें जरूरतमंद लोगों के लिए फिजिकल चौराहा शिवपुरी स्थित आनंदम केंद्र पर पहुंचाएं यहां के संचालक निशुल्क रूप से इन्हीं वस्तुओं को अति जरूरतमंद गरीब परिवारों तक पहुंचाते हैं।