आनंदम केंद्र प्रगति के पथ पर
मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित महामाई आनंद क्लब आनंद केंद्र पर 16 फरवरी को इनरव्हील क्लब सदस्यों ने पहुंचकर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े उपलब्ध कराएं। विगत 2 वर्षों से फिजिकल चौराहा शिवपुरी में नेकी की दीवार आनंदम केंद्र संचालित किया जा रहा है।महामाई क्लब के सदस्य दिलीप मिस्त्री, उस्ताद जहांगीर हुसैन,अशोक पप्पू चक्की वाले, मोहन सिंह,नारायण ठेकेदार एवं उनके मित्र मंडल के सदस्य इस आनंदन केंद्र को व्यवस्थित संचालित करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं, जिनके घर में जरूरत से ज्यादा सामग्री है जैसे बच्चों के खिलौने,कूलर,टीवी बच्चों की कपड़े आदि जिनका घर में उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उन्हें जरूरतमंद लोगों के लिए फिजिकल चौराहा शिवपुरी स्थित आनंदम केंद्र पर पहुंचाएं यहां के संचालक निशुल्क रूप से इन्हीं वस्तुओं को अति जरूरतमंद गरीब परिवारों तक पहुंचाते हैं।