युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद विभाग की पहल***शिक्षकों ने लिया अल्पविराम 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
16 Feb, 2023

 राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित एफ एल एन पर विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण में अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। जनपद शिक्षा केंद्र पृथ्वीपुर के सभाकक्ष में चल रहे प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों के प्रशिक्षण में दिनांक 15 फरवरी 2023 को आनंद विभाग की ओर से अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया ।डीपीएल( आनंद) निवाड़ी व्ही के पुरोहित व आनंदम सहयोगी हरि विष्णु तिवारी द्वारा इस सत्र का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम राज्य आनंद संस्थान की गतिविधियों पर आधारित वीडियो दिखाकर प्रशिक्षणार्थियों को आनंद विभाग से परिचित कराया गया। हरि विष्णु तिवारी द्वारा कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि यह एक राज्य आनंद संस्थान की पहल है जिसके माध्यम से हम स्वयं दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य सत्र रिश्तो पर केंद्रित रहा वी के पुरोहित ने सत्र को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षणार्थियों से वे कारण पूछे जिसकी वजह से रिश्ते बिगड़ते हैं तथा वे कारण भी बोर्ड पर लिखे जिनकी वजह से रिश्ते मजबूत होते है ,प्रतिभागियों ने 5 मिनट का अल्पविराम लेकर उन रिश्तो को याद किया जिसमें कहीं ना कहीं कोई दरार आ गई है तत्पश्चात शेयरिंग भी की गई। इसी के साथ प्रशिक्षणार्थियों ने 1 मिनट आंख बंद करके अपने सबसे प्रिय चेहरे /रिश्ते को याद किया तथा बाद में पूरे शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि अब अच्छा लग रहा है आनंद की अनुभूति हो रही है ।कार्यक्रम के अंत में अरुण पटेरिया मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में बीआरसीसी अनिल तिवारी, मास्टर ट्रेनर अरुण रावत, भरत सविता ,संजय खरे, सीताराम प्रजापति सहित लगभग 80 प्रशिक्षणार्थी शिक्षक उपस्थित रहे।