युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मिशन अंकुर के प्रशिक्षणार्थियों के बीच हुआ अल्पविराम 

प्रेषक का नाम :- सीमा अग्निहोत्री, जिला संपर्क व्यक्ति
स्‍थल :- Ratlam
12 Feb, 2023

*मिशन अंकुर के प्रशिक्षणार्थियों के बीच हुआ अल्पविराम* रतलाम में प्राथमिक शिक्षकों के मिशन अंकुर (एफ एल एन) के प्रशिक्षण के दौरान राज्य आनंद संस्थान का अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने राज्य आनंद संस्थान तथा विभिन्न कार्यक्रम का परिचय दिया।मास्टर ट्रेनर गिरीश सारस्वत ने आनंद की ओर सत्र के माध्यम से बताया कि आनंद क्या है? आनंदम सहयोगी ईश्वर सिंह राठौर ने जीवन का लेखा जोखा समझाया। शिक्षकों ने मदद लेने और मदद करने वालों की सूची भी बनाई। प्रशिक्षण में शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए माना कि सच्चा आनंद किसी को कुछ देने और किसी की निः स्वार्थ मदद करने में हैं और ऐसा आनंद कभी घटता नहीं है। शिक्षिका माधवी दुबे ने बताया कि उनकी सासु जी के पैर फ्रैक्चर होने के समय आनंदक व ट्रेनर प्रीति गोठवाल ने उनकी जो मदद की उसे याद करते हुए वे रोने लगीं। शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी राठौर ने कहा कि उनके बच्चे जब छोटे थे ,तब उनके पड़ोसी ने उनकी बहुत मदद की। कार्यक्रम में मौजूद अधिकांश शिक्षकों ने माना कि जिंदगी में उनकी मदद कई लोगों ने की है। इसे याद कर आज भी आनंद की अनुभूति हो रही है। FLN पर प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर अजय मरमट और प्रीति गोठवाल ने बताया कि वे भी आनंदक हैं और अल्पविराम से उनके विचारो में परिवर्तन आया है। मास्टर ट्रेनर सीमा अग्निहोत्री ने ऑनलाइन अल्पविराम कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रशिक्षण में करीब 80 प्राथमिक शिक्षक और 6 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।प्रशिक्षण प्रभारी योगेश सरवाड़ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षकों से कहा कि हम जहां हैं, वहीं रहे तो आनंदित रह सकते हैं। मधुबन खुशबू देता है गीत को गाते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।