युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

इंदौर-विकास यात्रा में विकास की बात,आनंद के साथ

प्रेषक का नाम :- विजय कुमार मेवाड़ा
स्‍थल :- Indore
12 Feb, 2023

5 से 25 फरवरी प्रदेश में निकल रही विकास यात्रा जनप्रतिनिधियों द्वारा सरकार की योजनाओं एवं जन हितेषी कार्य के विषय में जनता से सीधे संवाद करने एवं हितग्राहियों के सम्मान समारोह के साथ निकल रही विकास यात्रा में इंदौर के जनप्रतिनिधियों माननीय मंत्री संस्कृति पर्यटन माननीय उषा ठाकुर एवं विधायक क्षेत्र क्रमांक 2 श्री रमेश मेंदोला जी विधायक क्षेत्र क्रमांक 5 श्री महेंद्र हार्डिया जी एवं पार्षद गणों से चर्चा कर आनंद विभाग कि विगत 6 वर्षों की उपलब्धियां को बताते हुए विकास यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग द्वारा स्वयंसेवियों की मदद से मानसिक उन्नति और आत्मीय आनंद के लिए किए जा रहे जिले के प्रकल्प गरीबों के लिए नेकी की दीवार,विद्यार्थियों के नैतिक विकास के लिए आनंद सभा, अल्पविराम, स्वयंसेवियों के माध्यम से किए जा रहे कार्य निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं अंगदान, बुजुर्गों को भोजन बुजुर्गों को आश्रय जैसे आनंद विभाग के प्रमुख कार्य व आनंद विभाग की उपलब्धियों को अपने भाषणों और उद्बोधन में सम्मिलित करने का अनुरोध किया जिस पर सहर्ष रूप से सभी जनप्रतिनिधि शासकीय योजनाओं के साथ आनंद के प्रसार का कार्य भी इंदौर में कर विकास और आनंद की गंगा बहा रहे हैं।