• भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

हाई स्कूल भोपालपुरा में सीखे बच्चों ने आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके 

प्रेषक का नाम :- व्ही के पुरोहित, डी पी एल आनंद निवाड़ी
स्‍थल :- Niwadi
10 Feb, 2023

शासकीय हाई स्कूल भोपालपुरा में कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्र- छात्राओं के लिए आनंद विभाग की ओर से आनंद सभा आयोजित की गई ।इस सभा में 55 छात्र /छात्राओं ने सहभागिता की ।कार्यक्रम का प्रारंभ निशा यादव ,चाहत यादव द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की आराधना से हुआ। डीपीएल (आनंद ) निवाड़ी व्ही के पुरोहित के निर्देशन में आयोजित सभा में आत्मविश्वास बढ़ाने पर संवाद हुआ ।सर्वप्रथम बच्चों ने 30 सेकेंड तक ताली बजा कर स्वयं जाना कि हम कैसे अपने आप को एक सीमा में बांध लेते हैं जबकि हमारी क्षमताये बहुत ज्यादा है ।प्रसिद्ध वैज्ञानिक एडिसन की आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कहानी के साथ छात्रों को बताया गया कि हमें अपनी सफलताओं को याद करना होगा जिससे हमारा आत्मबल बढ़ेगा। हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राओं को अपना लक्ष्य बनाने व लक्ष्य के अनुसार अपनी पढ़ाई की तैयारी हेतु चार्ट बनाना भी सिखाया गया ।अंत में सभी छात्र -छात्राओं ने कहा कि हम आगामी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और 80 % से अधिक अंक लाएंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षक शीलेंद्र नापित,कल्पना विदुआ, शालिनी गुप्ता ,कृष्णकांत रावत, प्रियंका शर्मा , निधि सूत्रकार, किशोरी अहिरवार आदि उपस्थित रहे।