युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्सव - इंदौर एक "दौर" है जो "स्वच्छता और आनंद" का सिरमौर है- पुष्यमित्र भार्गव महापौर

प्रेषक का नाम :- विजय मेवाड़ा जिला संपर्क व्यक्ति , इंदौर
स्‍थल :- Indore
04 Feb, 2023

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के निर्देशन में जारी 14 से 28 जनवरी के बीच आयोजित आनंद उत्सव की श्रंखला में जिले में पंचायत क्लस्टर एवं नगरीय निकाय अंतर्गत आनंद उत्सव स्थलों पर आनंद उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं मध्य प्रदेश शासन के आनंद विभाग की संकल्पना के अनुरूप किया गया। क्लस्टर स्तरीय आयोजन पश्चात जिला स्तरीय आयोजन वार्ड क्रमांक 54 मैं महापौर इंदौर पुष्यमित्र भार्गव एवं भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के मुख्य आतिथ्य में मुसाखेड़ी पर जिला प्रशासन इंदौर और नगर निगम के सहयोग से किया गया जिसमें पार्षद महेश बसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा नगर निगम स्मार्ट सिटी मैनेजर निखिल कुल्मी डॉ निशांत खरे जिला समन्वयक विजय मेवाड़ा दीपेंद्र तोमर गौतम मालवीया आदि मौजूद रहे सांध्य कालीन कार्यक्रम में इंदौर में रह रहे विभिन्न राज्यों के लोगों ने अपने परंपरागत नृत्य कत्थक राजस्थानी घूमर लावणी भांगड़ा नृत्य जिसमें सामूहिक रूप से सामाजिक समरसता परिलक्षित हुई जिसमें अमीर गरीब छोटे बड़े अमीर गरीब सभी लोग गरीब बच्चे महिलाएं युवा बुजुर्गों सभी ने एकजुट होकर जिंदादिली के साथ परंपरागत खेलों का एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया। खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। महापौर इंदौर द्वारा इंदौर के विषय में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कहा गया वाक्य इंदौर एक दौर है को दोहराते हुए कहा इंदौर एक "दौर" है यह स्वच्छता और आनंद का सिरमौर हैइंदौर जो भी करता है बड़ी शिद्दत से करता है किसी काम को करने के विषय मे जब कोई सोचता है तब तक हम इंदौरी उसे कर चुके होते है।कोई इंदौर आये तो स्वच्छता और आनंद प्रकट करते साइन बोर्ड "मुस्कुराइए आप इंदौर में हैं" आपका मुस्कुराता स्वागत करते हैं स्वच्छता के साथ हैं खुशहाली में भी नंबर वन बनेगा इंदौर और इस प्रकल्प में राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग की संकल्पना के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनों का शहर इंदौर समृद्ध और खुशहाल होगा आनंद विभाग द्वारा लोगों की मानसिकता उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए जिला समन्वयक विजय मेवाड़ा एवं इंदौर की पूरी टीम को साधुवाद देता हूँ विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को महापौर एवं जिला प्रशासन नगर निगम द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित कीये। अंत में इंदौर को स्वच्छ और खुशहाल बनाने के संदेश के साथ “स्वच्छता गरबा “स्वच्छता प्रहरी बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2
Video - 3