जिला जेल सिवनी में बंदियों के बीच अल्पविराम सत्र
राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित दिनांक 1 फरवरी से 3 फरवरी तक जिला जेल सिवनी में बंदियों के विचार एवं व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु तीन दिवसीय ऑफलाइन अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन जेल अधीक्षक श्री आर्मो जी एवं नोडल आनंदम श्री नीलेश जैन जी की उपस्थिति में मां सरस्वती जी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ सत्र का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय सत्र में बंदियों को राज्य आनंद संस्थान का संक्षिप्त परिचय एवं राज्य आनंद संस्थान द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही "अल्पविराम" के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई व सत्र आनंद की ओर, जीवन का लेखा जोखा, सीसीडी, फ्रीडम ग्लास सत्र आयोजित किए गए। अधिकांश बंदियों ने अपने अनुभव साझा किए। कुछ बंदियों ने मन में जेल से छूटने के बाद बदले के भाव पाले हुए थे किंतु उन्होंने स्पष्ट तौर से स्वीकार किया कि अब मैं उन्हें माफ करता हूं और यही भाव जेल से बाहर निकलने पर भी रखूंगा। कई बंदियों ने माफीनामा के तौर पर से जेल परिसर से ही संबंधित को पत्र भी लिखा। जेल परिसर में सत्र सीमित समयावधि का होने के कारण स्थानीय स्तर पर 2 विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच "आनंद सभा सत्र" भी आयोजित किए गए । जिला जेल सिवनी में तीन दिवसीय अल्पविराम सत्र आयोजित करने में राज्य आनंद संस्थान से अनिल कांबले, साक्षी सहारे की अतिरिक्त जिला सिवनी की स्थानीय टीम में श्री नरेश मिश्रा जी, श्री सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा जी एवं नैनवती जी वरकड़े का भी सहयोग रहा।