मयूरवन आनंद क्लब मुरैना ने आनंद उत्सव में सक्रिय भूमिका निभाई
राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार आनंद उत्सव मनाने के क्रम में मुरैना जिला मुख्यालय पर आनंद उत्सव मनाया गया , जिसमें मयूरवन आनंद क्लब मुरैना ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया । समारोह में लोक नृत्य, गीत , चेयर रेस , गोला फेंक , रस्साकशी , बाधा दौड़ , दिव्यांग ट्राईसायकिल आदि विभिन्न स्पर्धाओं में 200 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए । समारोह में डी.पी.सी. श्री डी.के.शर्मा , जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी शिवराज शर्मा , जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेशचंद्र बंसल नगर निगम के सम्पर्क अधिकारी रहीम चौहान अतिथि के रुप में उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम में आनंद विभाग के जिला समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, नोडल अधिकारी श्याम सिंह सिकरवार , मास्टर ट्रेनर डा.सुधीर आचार्य के साथ मयूरवन आनंद क्लब के संस्थापक मणीन्द्र कौशिक , अध्यक्ष डा.क्षमा कौशिक ,सुजाता तोमर , सरिता उपाध्याय , दीपक भोला आदि पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ आनंदम सहयोगी अरविंद मावई, आभा मिश्रा , सपना गांगिल , शिल्पी कुलश्रेष्ठ , बिंदु सोलंकी आदि आनंदक उपस्थित हुए । कर्यरक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पधारे हुए अतिथियों ने सभी उपस्थित आनंदकों का सम्मान किया ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1