मदद के भाव से,लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरते निकली "आनंद विभाग" की नयनाभिराम झांकी
इंदौर। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में प्रदर्शित झांकी आनंद विभाग की झांकी जॉय ऑफ गिविंग आनंदम केंद्र अर्थात नेकी की दीवार की थीम पर आधारित रही ।जिसमे दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही आनंद प्राप्ती का सबसे प्रभावी मार्ग बताया गया । जो आपके पास उपयोग का नहीं है उसे जरूरतमंदों को भेंटकर आप भी आनंद के सहभागी बने। झांकी के अग्र भाग में शिक्षा की दीवार को दर्शाया गया है जिसमे परीक्षा में सफलता उपरांत किताबों को रद्दी में न देते हुए अन्य किसी विद्यार्थी के उपयोग हेतु शिक्षा की दीवार पर मदद के भाव के साथ रखते दिखाया गया है साथ ही जरूरतमंद विद्यार्थी को निशुल्क व निसंकोच अपने उपयोग की पुस्तक प्राप्त करते दिखाया गया है। झांकी के मध्य भाग में आनंद के भाव को प्रदर्शित करते आनंदक एवम आनंदकों के सहयोग से जरूरतमंद असहाय बेघर लोगों को निशुल्क भोजन कराते दिखाया गया है।जिसके समीप नेकी की दीवार निर्मित है जिसमे दानदाता आनंदम केंद्र पर सामग्री रखते एवम जरूरतमंद लोगों को अपने जरूरत की वस्तुएं जैसे कपड़े जूते चप्पल बर्तन खिलोने बेग जैसी अनेक वस्तुओं को निशुल्क प्राप्त करते दर्शाया गया अंतिम भाग में राज्य आनंद संस्थान के एक ओर प्रमुख कार्यक्रम अल्पविराम को दर्शया गया है संस्थान द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को संतुलित जीवन शैली व स्वमूल्यांकन हेतु प्रेरित कर ऐसी विधियां व तकनीक बताना जो उनके लिए आनंद का कारक बने।अंतिम छोर पर आनंद विभाग के उद्देश्य के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी संदेश चित्रित है।झांकी के पिछले भाग में अल्पविराम प्रक्षिक्षण आनंद उत्सव में परंपरागत खेलों एवम आनंद क्लबों द्वारा संचालित सेवा कार्य झांकी में इंदौर जिले में वास्तविक रूप से संचालित गतिविधियों का चित्रण किया गया जिसमें आनंद उत्सव अल्पविराम आनंद सभा एवं आनंद क्लब द्वारा संचालित सेवा कार्य आनंदम केंद्र नेकी की दीवार रक्तदान वृद्ध आश्रम संचालन अंगदान वृक्षारोपण साइबर जागरूकता एवम आनंद विभाग की समस्त गतिविधियों का प्रदर्शन वास्तविक फ़ोटो के माध्यम से किया गया जिसमें आनंद क्लबों को सेवा कार्य करते दिखाया गया है इसका उद्देश्य राज्य आनंद संस्थान से जुड़े आनंद क्लबों और उनके सदस्यों को शहर के लोग पहचाने और उनका मनोबल बढ़े। चलित झांकी में मनपसंद लाफ्टर योगा क्लब लोगों को हंसाते हुए चल रहा था जिसमें जिला समन्वयक विजय कुमार मेवाड़ा आनंदक प्रकाश शर्मा उज्जवल स्वामी दिनेश चौधरी राजेश सिसोदिया डॉक्टर गरिमा ,यश पाराशर और अन्य आनंदक साथी मौजूद रहे। उत्कृष्ट कार्य करने पर आनंद विभाग की ओर से आनंदम केंद्र संचालक प्रकाश शर्मा करण कुशवाहा एवं दिनेश चौधरी को सम्मानित किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1