गणतंत्र दिवस पर आनंदक इंजीनियर ए के जैन को प्रशस्ति पत्र
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला आनंद संस्थान आनंद विभाग कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी के स्वयंसेवका कार्यकर्ताओं , आनंदको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें इंजीनियर ए के जैन पीडब्ल्यूडी पीआईयू शिवपुरी को सम्मानित किया गया।
आनंदक ए के जैन राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई कलेक्ट्रेट परिसर शिवपुरी कार्यालय को स्वैच्छिक रूप से अपनी सेवाएं विगत 6 वर्षों से तन, मन,धन से दे रहे हैं,जिसमें उन्होंने हर घर दिवाली अभियान, आनंदम केंद्र चलो अभियान,नशा मुक्ति अभियान को संपूर्ण जिले में प्रचारित प्रसारित करने हेतु तन मन और धन से अपना योगदान दे रहे हैं, दोनों अभियानों को सफल बनाने में स्वयं अपने खर्चे पर खुद ई-रिक्शा में बैठकर शहर में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित फिजिकल चौराहे पर स्थित आनंद केंद्र पर पहुंचाने के लिए प्रेरित किया है।