आनंद उत्सव यात्रा में मंत्री जी की सहभागिता
दिनांक 19 1. 2023 को बैराड़ तहसील बैराड़ जिला शिवपुरी में आनंद यात्रा का आयोजन किया गया . बैराड़ नगर के थाना परिसर में 40 आनंदम यात्रियों के साथ 200 गणमान्य नागरिक और नगर के समस्त कर्मचारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों सहित माननीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री सुरेश राठखेड़ा उपस्थित हुए प्रातः 10:00 सभी के साथ ढोल नगाड़ों सहित संपूर्ण नगर भ्रमण आनंद बैनरो एवं आनंदम संदेशों के साथ किया गया उसके पश्चात 40 साइकिल यात्रियों के साथ बैराड़ से गोवर्धन के लिए आनंद यात्रा प्रारंभ की गई यात्रा को माननीय राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री सुरेश राठखेड़ा सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया आनंद यात्रा बैराड़ से प्रारंभ होकर ग्राम टोङा पहुंचे मां कुछ ग्रामीणों से भेंट की गई उसके पश्चात यात्रा ग्राम भौराना पहुंची वंहा स्वल्पाहार कर ग्रामीणों से भेंट की गई उसके पश्चात यात्रा ग्राम खरइडाबर पहुंची वहां यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया विद्यालय में आनंद सभा छात्र-छात्राओं शिक्षकों के साथ की गई उसके पश्चात यात्रा गोवर्धन पहुंची गोवर्धन के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आनंद यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया लगभग 400 बच्चों के साथ आनंद सभा का आयोजन किया सभी यात्रियों के साथ सहभोज ग्राम गोवर्धन में किया समय 4:00 पर यात्रा वापस बैराड़ साइकिल से चलकर लगभग 5:30 बजे बैराड़ पहुंची यात्रा का समापन किया गया
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1