ग्रामीणों के साथ आनंदमय से आनंद उत्सव मनाया
जिले में 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे आनंद उत्सव के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीड़ किया गया। जिसमें महिला ,पुरुष ,वृद्धजन और दिव्यांग जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। इसके बाद पुरुष और महिला की 100 मीटर दौड़ हुई,पुरुष और महिला की चम्मच दौड़ ,महिला और पुरुष की कुर्सी दौड़ ,रस्साकसी,किक्रेट का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसके अंतर्गत लोकगीत, और मोबाइल के दुष्प्रभाव पर नाटक का मंचन बच्चों के द्वारा किया गया ओर ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई कि वह अपने बच्चों को मोबाइल नहीं चलानें देगें, नाटक में बताया गया कि किस प्रकार से आजकल के 12 वर्ष से कम के बच्चे मोबाइल चलाने के लिए माता पिता को परेशान करते है नाटक प्रतिभागियों के द्वारा किया गया।सहायक नोडल अधिकारी श्री देवेश्वर जाटव ने एवं अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय आए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण एवं शील्ड प्रदान किए।कार्यक्रम में बीड़ सरपंच श्री रमेश कुमार शर्मा, ग्राम सचिव श्री दिनेश पंचोली, ग्राम सह.सचिव नरेन्द्र मंडलोई, शास.एकीकृत नवीन माध्य.शाला बीड़ के प्रभारी प्रधानपाठक श्री संदीप शकरगाये, \\'एक पहल\\'आनंद क्लब से अध्यक्ष हेमंत डाबरे, शिक्षिका संगीता अहिरवार, शिक्षक श्री सुनिल कुमार उइके, श्री अमित चपरिया एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।बहुत ही आनन्द से साथ आनंद उत्सव मनाया गया।
फोटो :-