युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

 रीवा में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की उपस्थिति मे खंड स्तरीय आनंद उत्सव

प्रेषक का नाम :- अरुण कुमार तिवारी रीवा
स्‍थल :- Rewa
29 Jan, 2023

 रीवा. देवतालाब मंदिर परिसर में खण्ड स्तरीय आनंद उत्सव आयोजन में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ देखीं तथा उन्हें पुरस्कृत किया। जनपद पंचायत मऊगंज के संयोजकत्व में आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन के इस आपाधापी में सुकून के कुछ पल गुजारने के उद्देश्य से ही आनंद उत्सव के आयोजन किए जा रहे हैं। शासन की मंशा है कि शासकीय कार्यों के साथ-साथ आनंद का भी माहौल निर्मित हो। उन्होंने कहा कि सुख में ही आनंद छिपा होता है। सुख और दुख जीवन के दो हिस्से हैं। इसलिए सुख में तो आनंद ले ही मगर दुख को भी धैर्य के साथ गुजर जाने दें। श्री गौतम ने कहा कि इस तरह के आयोजन में प्रतिभाओं को अपनी कला एवं संस्कृति तथा लेखन-गायन आदि कौशल का प्रदर्शन का अवसर मिलता है और आगे चलकर यही प्रतिभाएं प्रदेश व देश में अपना नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासनिक एवं जनपद की टीम की प्रशंसा की। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभावान बालिका राखी द्विवेदी के गायन कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा कहा कि विधानसभा परिसर भोपाल में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजन में राखी द्विवेदी की प्रतिभा का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम में एसडीएम एपी द्विवेदी, सीईओ जनपद मऊगंज विनोद पाण्डेय, शिवपूजन शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, अखिलेश सिंह, संजय सोनी, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे




डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1