*आनंद उत्सव* *परंपरागत खेलों का आयोजन साइकिल रैली के माध्यम से दिया संदेश*
बरेली l राज आनंद संस्थान मध्य प्रदेश अध्यात्म विभाग के द्वारा 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ हो रहा है। इसी श्रंखला में नगर के आनंदम सहयोगी निखिल प्रभु दयाल खरे के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन हुआ जोकि नगर की प्रमुख मार्गो से होती हुई खेल ग्राउंड धोखेड़ा तक पहुंची। जहां धोखेड़ा ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित मंचीय कार्यक्रम में स्वागत हुआ, जहां पर परंपरागत खेलों का आयोजन भी हुआ। साइकिल रैली का प्रमुख उद्देश्य राज्य आनंद संस्थान के अंतर्गत होने वाली गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाना एवं आनंदित रहने के लिए प्रेरित करना । कार्यक्रम के प्रथम चरण में साईकिल यात्रा का प्रारंभ हुआ जो कि नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई खेल ग्राउंड धोखेड़ा पहुंची, जहां पर रैली का स्वागत धोखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र बड़कूर, उपसरपंच कैलाश धाकड़, सचिव अमर सिंह धाकड़, सहायक सचिव राघवेंद्र रघुवंशी एवं उपस्थित नागरिकों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें मंच पर अतिथि के रूप में बेगमगंज शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राहुल पटेल, गोल ग्राम सरपंच बसंत धाकड़, आनंदम सहयोगी निखिल प्रभुदयाल खरे, हास्य कवि गोविंद शर्मा अपडेट, मंच पर उपस्थित रहे ।राहुल पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन की रफ्तार में तनाव प्रत्येक नागरिक पर हावी हो रहा है खुशहाल जीवन जीने के लिए जीवन के छोटे-छोटे आनंद के क्षणों में जीवन को उत्साह से जीना चाहिए राज आनंद संस्थान की इसमें अपनी महती भूमिका निभा रहा है। आनंदम सहयोगी निखिल प्रभुदयाल खरे ने राज्य आनंदन संस्थान की गतिविधियों एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें अल्पविराम कार्यक्रम,नेकी की दीवार,आनंद क्लब के बारे मैं बताया एवं आनंद क्लब बनाने के लिए प्रेरित किया एवं आगामी समय में होने वाली साइकिल रैली एवं आयोजनों के बारे में बताया । मंच पर उपस्थित नगर के हास्य कवि गोविंद शर्मा अपडेट ने अपने चिर परिचित अंदाज में कविता सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया कार्यक्रम के अंतिम चरण में परंपरागत खेलों जैसे कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं गुरारिया ब्लैक टाइगर एवं बरेली क्रिकेट क्लब के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन भी हुआ। अतिथियों ने सभी को मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सह सचिव राघवेंद्र रघुवंशी के द्वारा किया गया, अंत में सभी आगंतुकों का आभार निखिल प्रभुदयाल खरे के द्वारा व्यक्त किया गया।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1