युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

*जीवन को आनंदित करने में राज्य आनंद संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका- खरे

प्रेषक का नाम :- Nikhil khare
स्‍थल :- Raisen
24 Jan, 2023

 मध्यप्रदेश शासन आनंद विभाग के अंतर्गत आनंदम एवं आनंदम सहयोगियों द्वारा बुजुर्गों के लिए आनंद उत्सव का कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसमें बुजुर्गों के साथ कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, रस्सा खींची, आदि खेलों का आनंद बुजुर्गों के लिए किया गया। अपना पुराना समय याद करके बुजुर्गों को चेहरों पर वह मुस्कान बिखरी, जिसको वह भूल चुके थे। उन्होंने अपने जमाने के खेलों को बड़ा ही दिलचस्प अंदाज में खेला और अपने पुराने समय को याद किया, जिसमें उनके चेहरों की मुस्कान देखने के लिए मिली। आनंदम सहयोगी निखिल प्रभु दयाल खरे ने राज्य आनंद संस्थान के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से समझाया जिसमें राज्य आनंद संस्थान के कार्यक्रमों के बारे में अल्पविराम, आनंद क्लब, नेकी की दीवार, आनंद सभा, आनंद कैलेंडर के बारे में बताया एवं नए आनंदको पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिव राघवेंद्र रघुवंशी, बबलू जैन टीम पहल, तरुण भावसार, आनंद सहयोगी निखिल खरे, बुजुर्ग गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की श्रंखला में साइकिल यात्रा का भी आयोजन किया जाना है कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।