72 साल के बुजुर्ग ने 52 साल बाद खेले गिल्ली डंडे बोला आनन्द आ गया
श्योपुर-मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर ग्रामीण एवम नगरीय क्षेत्र में निरंतर जारी आनंद उत्सव कायर्क्रम के क्रम में आनंद उत्सव कार्यक्रम बर्धा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया जिसमे पहुचे आनंद विभाग के नोडल अधिकारी जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी अतेन्द्र सिंह गुर्जर पहुचे । ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती नीतू सिंह ने पुष्प देकर श्री गुर्जर का स्वागत किया श्री गुर्जर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आनंद उत्सव कायर्क्रम नागरिको के जीवन मे आनंद लाने में सहायक सिद्ध हो रहे है में देखकर रहा हु प्रतिदिन ग्रामीण लोग इसमे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है । बात आनंद आनंद की है तो में समझता हूं कि किसी को पीछे भी नही रहना चाहिए यह कार्यक्रम आप लोगो ले लिए ही आपकी सहभागिता ओर उत्साह को देखकर हमे भी आनंद आ जाता है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्यंकार्यपालकन अधिकारी श्याम सुंदर भटनागर, सरपंच नीतू सिंह सरपंच प्रतिनिधि कप्तान सिंह जाट, क्लस्टर प्रभारी खेमराज मीणा, पंचायत सचिव रमेश मीणा, सहायक सचिव, हरिसिंह बैरवा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिमला बेरवा एव काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे 72 साल के बुजुर्ग मासुर गुर्जर,रामचरण गुर्जर ने 52 साल बाद खेले गिल्ली डंडे परंपरागत खेलो में छिपे हुए आनंद को खोजने के उद्देश्य से आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रो बखूबी सफल भी हो रहा है क्योंकि बर्धा बुजुर्ग गाव के मासुर गुर्जर ने बताया है कि में बचपन मे गिल्ली डंडा का खेल खेलता था मगर आज 52-55 सालो बाद गिल्ली डंडो को खेला तो आनंद ही आ गया मुझे आज भी याद है कि में गिल्ली बहुत खो देता था इतने जोर से मारता था मगर आज इतना जोर नही रहा लेकिन उन दिनों को याद करके बहुत अच्छा लगा। महिलाओ ने खेले बचपन के डाम रस्साकशी में भी आजमाये हाथ बर्धा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में महिलाओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओ ने बचपन में खेले जाने वाले डेढ टँगड़ी वाले धाम भी खेले ओर रस्साकशी में भी जोर लगाया और कहा कि ऐसे खेल बहुत कम खेलने को मिलते है आज बहुत अच्छा लगा खेलकरइसी के साथ पुरषो ने कब्बडी दौड़ खेल का आयोजन किया गया। इसी के साथ ग्राम पंचायत नागदा,कराहल ब्लॉक से चकराम पूरा, में भी आनंद उत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1