युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मनगवा नगरीय निकाय में आनंद उत्सव

प्रेषक का नाम :- अरुण कुमार तिवारी मास्टर ट्रेनर रीवा
स्‍थल :- Rewa
21 Jan, 2023

 रीवा। प्रतिभाओं का सम्मान और उत्साह वर्धन जरूरी 14 जनवरी से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाये जाने के परिपेक्ष्य में मनगवा नगरीय निकाय में आनंद उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम काफी अच्छा था। लोगों ने इस तरह के कार्यकर्मों कि खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि आंनद उत्सव यथा नाम तथा गुण को चरितार्थ करती है। हमें बचपन कि ओर खींच ले जाती है। बचपन के बीते हुए दिनों कि यादें ताजा हो जाती है। उक्त उदबोधन नगरीय निकाय प्रमुख श्री सोनवानी जी ने कहा। साथ ही इस शुभ अवसर के समापन पर नगरीय निकाय के उपाध्यक्ष श्री बबलू उर्मलिया जी द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम के समापन एवम कार्यक्रम सहभागियों को इनाम, सम्मान करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान और उत्साह वर्धन जरूरी है। साथ ही जिले में आनंद विभाग की संकल्पना पर कार्य करने वाले राज्य आनंद संस्थान के लगनशील आंनद उत्सव विशेषज्ञ स्टेट मास्टर ट्रेनर श्री अरुण कुमार तिवारी जी को आनंद के क्षेत्र में किये जा रहे निस्वार्थ उत्कृष्ट कार्यों पर शील्ड एवम प्रशस्तिपत्र द्वारा सम्मानित किया गया आनंद उत्सव कार्यक्रम में नगर निकाय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समस्त स्कूलों के प्राचार्य आइटीआई प्राचार्य, महाविद्यालयीन प्राचार्य, तथा अन्य सरकारी कर्मचारी अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।