युवतियों को पीछे कर सीनियर सिटीजन ने जीती कुर्सी दौड़, सालों बाद गांव में देखा ऐसा उत्त्सव
आनंद ग्राम रामगढ़ में दिव्यांग मनोज साहू के नेतृत्व में हुआ आनंद उत्सव* छतरपुर, कलेक्टर संदीप जीआर एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के मार्गदर्शन में छतरपुर जनपद के आनंदग्राम रामगढ़ में राज्य आनंद संस्थान के आनंद उत्सव का आयोजन दिव्यांग मनोज साहू के नेतृत्व में किया गया, इस मौके पर संस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रदीप महतो, मास्टर ट्रेनर लखनलाल असाटी, श्रीमती आशा असाटी, आनंदम सहयोगी रामकृपाल यादव और आनंद ग्राम सहयोगी शिवनारायण पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे, गांव के बुजुर्ग महिला पुरुषों ने उत्सव का भरपूर आनंद उठाया, 65 साल से अधिक आयु की गंसी बाई, कलियां और रमिया अहिरवार ने कुर्सी दौड़ में युवा महिलाओं को पछाड़ते हुए प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा किया, ग्राम पंचायत द्वारा सम्मिलित सभी महिलाओं को पारितोषिक के रूप में साड़ी और साल दिए गए रस्साकशी की प्रतियोगिता पहले पुरुषों के बीच आयोजित की गई एक टीम का नेतृत्व जनपद सदस्य पति मुकेश अहिरवार ने तो दूसरी टीम का नेतृत्व सरपंच पति संतोष अनुरागी ने किया, जनपद सदस्य की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीता, पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल ने रस्साकशी में सम्मिलित सभी टीमों के प्रतिभागियों को गमछा देकर सम्मानित किया, पुरुषों की रस्साकशी से उत्साहित चुपचाप बैठी महिलाओं में भी उमंग की लहर दौड़ गई और उन्होंने भी रस्साकशी में हाथ आजमाए, कुसुम अहिरवार के नेतृत्व वाली महिला टीम ने 2-0 से रस्साकशी का मुकाबला जीत लिया, फिर गुब्बारा बचाने की प्रतियोगिता हुई तो महिलाएं अपना गुब्बारा उड़ाते खिलखिलाते हुए पूरे मैदान में दौड़ने लगी, पर अपना गुब्बारा बचाने के चक्कर में दूसरों के गुब्बारे फोड़ने लगी, जैसे ही यह खबर गांव पहुंची अब बच्चे कहां पीछे रहने वाले थे खेल मैदान में भीड़ लग गई फिर बच्चों के बीच भी नींबू चम्मच दौड़ तथा लंबी रेस भी हुई *देखो देखो पहाड़,* *मैं आनंद में - दुनिया आनंद में,* आदि समूह नृत्य भी हुए, कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनपद सदस्य प्रीति अहिरवार सरपंच राजा बाई अनुरागी, पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल, ग्राम रोजगार सहायक मनीष विश्वकर्मा, आनंदक मनीष मिश्रा, महेंद्र पटेल, ओम प्रकाश प्रजापति, वीर पटेल, बलवीर रजक, रमेश साहू, रामप्रसाद पटेल, हरलाल अहिरवार, शिवराम यादव, अच्छेलाल पटेल, सुरेश चंद्र मिश्रा, परमलाल अहिरवार, रामदयाल अहिरवार, रामदास अनुरागी, मंगलदीन पटेल, बंदी पाल, नारायण रजक, उमाशंकर कुशवाहा, धनीराम अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, तेजराम अहिरवार आदि ने सहभागिता की
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1