युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

  बगवाज में महिलाओं ने आनंद उत्सव में खेली कबड्डी

प्रेषक का नाम :- राजा खान जिला सम्पर्क व्यक्ति श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
20 Jan, 2023

 श्योपुर- मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा इसी श्रंखला में आज आनन्द विभाग के जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में 15 जनवरी को सोइ कला धीरोली, अड़वाड,ढोढर , चक बमुलिया ,बगवाज, जाखदा में आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम के तारतम्य में बगवाज गाव में महिलाओ ने कब्बडी खेल आयोजित किया गया जिसमें महिलाओ ने हिस्सा लिया ओर कहा कि बचपन मे खेला करते थे एक अरसा सा हो गया है खेल खेल अपने चौके चूल्हे से फुर्सत ही नही मिलती अब खेलने की उम्र भी नही रही मगर आज आनंद उत्सव कार्यक्रम में खेल के आनंद आया इसी के साथ सोइ कला सरपंच ने भी आनंद उत्सव कार्यक्रम में बुज़ुर्ग लोगो के साथ साथ कब्बडी खेल का आनद लिया और कहा कि यह हमारे पुराने परम्परागत पुराने खेल है आज की काफी दिनों बाद कब्बडी खेल खेला हैइसी क्रम में ढोढर में युवाओ ने रस्साकशी खेल में हाथ आजमाया ओर आनंद उत्सव कार्यक्रम का आनन्द लिया गौरतलब है कि आनंद विभाग द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में प्रदेश के नागरिकों के लिए जीवन मे परम्परागत खेलो से लोगो मे आनंद और उत्साह के साथ सहभागिता स्थापित करने के उद्देश्य से कराए जा रहे है नगरीय क्षेत्र में शीप नदी की सफाई का होगा आयोजन मध्यप्रदेश आनंद विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिसमे 16 जनवरी को शीप नदी के घाटों में सुबह 7 बजे गिर्राज घाट ओर दोपहर 2 बजे बंजारा डेम पर साफ सफाई की जाएगी जिसमे जिसमे नगरपालिका कार्यक्रम समन्वयक आदित्या चौहान ने लोगो से कार्यक्रम में शामिल रहने की अपील की है


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1