आनंद विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, प्रमुख सचिव ने दिये निर्देश
आज दिनांक 19 जनवरी 2023 को प्रतिमाह महीने के तीसरे गुरुवार को होने वाले आंनद विभाग की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। मासिक बैठक हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों पर आनंद विभाग की प्रदेश स्तरीय मासिक वीडीओ कन्फ्रेसिंग बैठक प्रमुख सचिव आनंद विभाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आनंद विभाग के समस्त जिला सम्पर्क व्यक्ति व मास्टर ट्रेनर एवं आनंदम सहयोगी उपस्थित थे। बैठक में आंनद उत्सव में किये जा रहे नवाचार, एवं दिक्क़तों तथा पंजीयन और क्लस्टर पर विस्तृत चर्चा जिले वार की गयी। आनंद उत्सव में फोटो वीडीओ अपलोडिंग की स्तिथि, आंनद उत्सव सायकल यात्रा के संबंध में भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। आगामी माहों में अल्पविराम के कार्यक्रमों को ब्लॉक स्तर पर आयोजित करने के निर्देश सीईओ आनंद विभाग श्री अखिलेश अर्गल जी द्वारा सभी जिलों को दिये गये।बैठक में अरुण कुमार तिवारी स्टेट मास्टर ट्रेनर एवं देवेंद्र पाण्डेय आनंदम सहयोगी आनंद विभाग रीवा से तथा सभी जिलों के जिला सम्पर्क व्यक्ति, डीपीएल एवं आनंदम सहयोगी उपस्थित थे।
फोटो :-