युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आनंद उत्सव यात्रा 2023

प्रेषक का नाम :- अनिल कांबले, डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर, जिला कटनी ।
स्‍थल :- Katni
16 Jan, 2023

राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा आयोजित 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम के तहत निकाली जाने वाली "आनंद उत्सव यात्रा" आज विकासखंड बड़वारा के ग्राम बरछेका एवं मंहगवा में निकाली गई।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक माननीय विजय राघवेंद्र प्रताप सिंह, बसंत भैया एवं सरपंच राधा साहू की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित जनमानस को राज्य आनंद संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिवर्ष आनंद उत्सव तथा आनंद विभाग द्वारा विभिन्न कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। ग्राम वासियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतिभागिता आयोजित की गई। आदरणीय विधायक जी एवं सरपंच जी की उपस्थिति में ग्राम में पदयात्रा भी आयोजित की गई जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने सहभागिता की। आनंद उत्सव यात्रा कार्यक्रम आयोजित करने में आनंद विभाग की जिला स्तरीय टीम एवं विकासखंड बड़वारा की जन अभियान परिषद टीम का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। राज्य आनंदम संस्थान आनंदम विभाग जिला कटनी से डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर श्री अनिल कांबले एवं आनंद विभाग की जिला स्तरीय टीम के माध्यम से ग्राम महगमा (बरछैका) में आनंद उत्सव यात्रा निकाली गई। जिसमें जन अभियान परिषद अंतर्गत गठित समितियों द्वारा विशेष सहयोग से लोगों की सहभागिता कराते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे बीच जनपद पंचायत बड़वारा विधायक माननीय विजय राघवेंद्र बसंत भैया जी एवं ग्राम सरपंच महोदय आदरणीय श्रीमती रेखा साहू जी एवं जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक नंदिनी वाटिया, आनंद विभाग से मनमोहन बैरागी, प्रदीप शर्मा, रश्मि खरे, स्मृति करपते, मेहरून्निसा, ग्राम सचिव श्री श्यामसुंदर पटेलजी, सहायक रोजगार श्री शिवकुमार सिंह, नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति महगमा से श्री हरभगत सिंह, मेंटर श्रवण सिंह, श्रुतिलेखा त्रिपाठी, सीएमसीएलडीपी एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू स्टूडेंट ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ,रवि कांत पांडे, गुलशन, पूजा, वंदना वर्मन, जीवन लाल बर्मन का विशेष सहयोग रहा। एवं समस्त ग्राम वासियों की कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता के साथ उपस्थिति रही। आनंद उत्सव को उत्सव के रूप में लेकर सफल बनाया गया।


फोटो :-

   

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1