युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

अलीराजपुर जिले के ग्राम बड़ी खत्ताली मे मनाया गया आनंद उत्सव

प्रेषक का नाम :- संदीप राठोड़
स्‍थल :- Alirajpur
16 Jan, 2023

बड़ी खट्टाली मैं आनंद महोत्सव, मकर सक्रांति एवं प्राचीन गुल्ली डंडा खेल रूपी त्रिवेणी संगम मैं आज संपूर्ण ग्राम के खेल प्रेमी युवा बालक बालिका वरिष्ठ महिला पुरुष एवं छोटे बच्चों द्वारा संपूर्ण खेल ग्राउंड को गिल्ली डंडे के शोर से गुंजायमान कर ऐतिहासिक दृश्य उपस्थित किया जिसे देखकर सभी आनंदित होकर आनंद उत्सव में खो गए समापन पश्चात समस्त खेल प्रेमी अपने अपने दल के साथ अलीराजपुर जिले का विश्व प्रसिद्ध व्यंजन दाल पानीया का लुत्फ उठाने जैन तीर्थ लक्ष्मणि तो कोई नानपुर गोशाला तो कोई कुक्षी जाकर शानदार मनभावन भोजन के साथ समापन करके वापस घर को आए l