युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

शिवपुरी में आनंद उत्सव2023  के तहत आनंद यात्रा का शुभारंभ

प्रेषक का नाम :- विजय गोयल,अध्यक्षआवाज आनंद क्लब कोलारस जिला शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
16 Jan, 2023

राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा निर्धारित आनन्द उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शिवपुरी जिले मे दिनांक 14 जनबरी को आनंद यात्रा माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। यात्रा मानस भवन से प्रारंभ होके सबसे पहले रातोर , पिपरसमा,तानपुर ,टोंगरा से होते हुए यात्रा बापिस आनंद विभाग जिला कार्यालय पर समापन हुई इस यात्रा का मुख्य उद्धदेश्य आनंद उत्सव आनंद बिभाग द्वारा 14 जनबरी से 28 जनबरी तक सारे शिवपुरी जिले मे मनाये जा रहे आनंद उत्सव कार्यक्रम का प्रचार प्रसार एवं ख़ुशहाल जीवन कैसे जिये इसके बारे मे भी ग्रामीडो को बताया गया साथ ही आनंद उत्सव कार्यक्रम मे बुजुर्ग महिला पुरुषो को खेल के माध्यम से खुशी बांटने का प्रयास आनंद उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा ऐसा आनंद यात्रा के दौरान बताया गया यह कार्यक्रम शिवपुरी जिले के सभी ब्लॉकों मे 14 से 28 जनबरी तक मनाया जाएगा इस रैली मे खास बात यह रही कि यहाँ ITBP जवानों ने भी यात्रा मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यात्रा मे प्रमुख्य रूप से जिले के DPL श्री अभय कुमार जैन ने यात्रा को का नेतृत्व किया साथ ही शिवपुरी ब्लॉक के ब्लॉक कॉर्डिनेटर किशोर रावत जी एवं कोलारस एवं बदरवास आवाज आनंद क्लब ब्लॉक कॉर्डिनेटर विजय गोयल मास्टर ट्रेनर आनंद विभाग रिजवाना खान करैरा व नरवर के ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्री ए .के जैन जी जन अभियान परिषद के साथी एवं आशा प्रजापति निर्बिकल्प जैन एवं इत्यादि युवा साथियो ने यात्रा मे महत्तपूर्ण भूमिका निभाई ।