शहर से गाँवों तक आनंद का प्रसार करने निकली विभाग की “आनंद यात्रा “
“राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के तत्वाधान में जिले में आयोजित होने वाले आनंद उत्सव की पूर्व तैयारी एवं राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित गतिविधियों के प्रसार,जन जागृति एवं सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली जा रही आनंद यात्रा का प्रारंभ आज आनंद ग्राम नैनोंद से हुआ जिसमें 20 आनंद आनंदम सहयोगी एवं मास्टर ट्रेनर की टीम ने साइकल यात्रा के माध्यम से कैसे सीमित संसाधनों में भी ख़ुशहाल रहा जा सकता है संदेश के साथ आनंद विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों के विषय में ग्राम सभायें लेकर ग्रामीणों को बताया साथ ही अल्पविराम द्वारा कैसे आनंद लोगों के जीवन में परिवर्तन आया उसके संस्मरण और अनुभव के कहानी साझा करते हुए अल्पविराम टूल्स लाइफ बैलेंस शीट एवं चिंता एवं प्रभाव के दायरे से जुड़े प्रश्नों पर चिंतन करा कर से ग्राम वासियों को भी अल्पविराम से परिचित कराया इसके साथ राज्य आनंद संस्थान द्वारा चलाई जा रही गतिविधियां अल्पविराम आनंद ग्राम आनंद उत्सव ऑनलाइन अलोहा कोर्स आनंद सभा आनंद कैलेंडर अंतर्राष्ट्रीय दिवसों के माध्यम से वैश्विक राष्ट्रीय एवं सामुदायिक सद्भाव की बात हुई। साथ ही आगामी आयोजन आनंद उत्सव में ग्रामीणों महिलाओं एवं सभी आयु वर्ग के लोगों को सहभागिता हेतु नुक्कड़ सभाएं लेकर प्रेरित किया। महिलाओं के विशेष आयोजन कराने हेतु आनंद ग्राम की पंच श्रीमती नीना शर्मा को महिला गतिविधियों के संचालन हेतु ग्राम स्तरीय समिति का सदस्य बनाया।यात्रा का रुट नेनोद से प्रारंभ होकर दिलिप नगर - बिसनावदा - रिंजलाय - पिपलिया तफा - जम्बुडी़ हप्सी - हिंगोनिया - माली बड़ोदिया - बड़ी कलमेर - रोजडी़ और गुर्दा खेड़ी पर पूर्ण हुई जिसमें जिला संपर्क व्यक्ति विजय मेवाड़ा आनंदम सहयोगी राजेश सिसोदिया दिनेश चौधरी रचना छापेकर मिनाक्षी मिश्रा पप्पी शर्मा सहितश्री सुखचन्द्र चौधरी जी, दिनेश चौधरी जी, शुसमा भोरडे प्रमिला मैडम,मनोहर पटेल,सचिन सिसोदिया, दिनेश सोलंकी सर, पंच नीतू जी जैन, संतोष पटेल, संतोष पवार, संभू भोंडवे, महेंद्र पटेल, दिलीप सिसोदिया, राहुल सिसोदिया,मोहन गौड़, अर्पित सिसोदिया,रवि सिसोदिया, बबलू गेहलोत,हरिओम सिसोदिया, नवीन मौर्य, चौधरी दिनेश जी केलवा, निर्लेष तिवारी पप्पी शर्मा रचना छापेकर जगदीश प्रजापति जी,दिनेश पंडित जी, अंकुश बेरागी आदि ने सहभागिता की 20 आनंदक यात्रा का हिस्सा बने।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1