साइकिल आनंद यात्रा के साथ आनंद उत्सव शुरू
मुरैना/अम्बाह: आनंद विभाग मध्यप्रदेश, राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित होने वाले आनंद उत्सव का शुभारंभ आचार्य आनंद क्लब द्वारा गांव धनसुला में हुई साइकिल आनंद यात्रा से हुआ। जिला नोडल अधिकारी श्याम सिकरवार ने बताया कि आनंद उत्सव के प्रचार प्रसार और जागरूकता के लिए आचार्य आनंद क्लब द्वारा साइकिल आनंद यात्रा आयोजित की गई है। जिसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर जनपद पंचायत अध्यक्ष मधुरिमा तोमर, सीईओ ए पी प्रजापति, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास गुर्जर, लगड़िया सरपंच जय सिंह तोमर, यात्रा संयोजक सुधीर आचार्य , जिला समन्वयक बालकृष्ण शर्माऔर वयोवृद्ध श्री मुन्नू सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से किया।धनसुला के आसपास के ग्रामीण अंचलों में होते हुए साइकिल आनंद यात्रा का समापन वन खंडेश्वर विद्यापीठ प्रांगण में हुआ। जहां आयोजित आनंद सभा में अंचल के ग्रामीणजनों के साथ विद्यार्थी भी उपस्थित थे। आनंद सभा के अंतर्गत बालकृष्ण शर्मा जिला संपर्क समन्वयक आनंद विभाग ने मध्य प्रदेश आनंद विभाग और राज्य आनंद संस्थान का परिचय दिया। मास्टर ट्रेनर सुधीर आचार्य ने आनंद की ओर ले जाते हुए तनाव मुक्त होने के टिप्स दीए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष मधुरिमा तोमर ने कहा कि 28 जनवरी तक आयोजित होने वाले 15 दिवसीय आनंद उत्सव में घर परिवार में काम करने वाली महिलाएं बुजुर्ग सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि आनंद उत्सव सद्भाव समरसता और तनाव मुक्ति के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे हैं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास गुर्जर ने कहा कि सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में आनंद सभाओं के लिए आचार्य आनन्द क्लब को दायित्व सौंपा गया है। सीईओ प्रजापति ने भी आनंद उत्सव के लिए आचार्य ने टीम के प्रयासों की सराहना की। सभा का संचालन आनंदक विश्वनाथ सिंह गुर्जर ने किया, रूपरेखा मनोज शर्मा ने प्रस्तुत की, आनंदक गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दुष्यंत सिंह तोमर ने दी। आनंद गीत अंगद सिंह तोमर और राम हरि सिंह तोमर ने प्रस्तुत किया। महेंद्र सखवार ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर आचार्य आनंद टीम के योगेश शुक्ला, बृजेश सैनी, दिलीप तोमर धर्मेंद्र शर्मा, राजू गुर्जर, लक्ष्य शर्मा,विष्णु दीक्षित, अहिवरन सिंह, लक्ष्मण सिंह आरपीएस शर्मा, बदन सिंह बलवीर सिंह जगदीश सिंह रामबाबू सिंह रामवीर सिंह विशंभर सिंह रामवीर सिंह अभिलाष सिंह नाथू सिंह गजेंद्र सिंह रामदीन दादौरिया , चंद्रकांत सिंह तोमर का विशेष सहयोग रहा।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1वीडियो:-
Video - 1