युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कहि बुजुर्ग दौड़े कहि कब्बडी तो कहि लगे कुश्ती के दाव पेच श्योपुर जिले में आनंद उत्सव कार्यक्रमो का हुआ आगाज

प्रेषक का नाम :- राजा खान जिला सम्पर्क व्यक्ति श्योपुर
स्‍थल :- Sheopur
15 Jan, 2023

श्योपुर, 14 जनवरी 2023मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में आज आनन्द विभाग के जिला नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशन में 14 जनवरी को श्योपुर जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत गुरनावदा, जैनी, अडवाड, धीरोली, आवदा, रीछी आदि ग्रामों में आनन्द उत्सव अतंर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 14 से 28 तक चलने वाले इस आनंद उत्सव के अवसर पर नगरीय क्षेत्र श्योपुर में गांधी पार्क पर सफाई कार्यक्रम आयोजित कर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री कैलाश नारायण गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाना, भाजपा जिला महामंत्री श्री शंशाक भूषणा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश दुबोलिया, वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मिथलेश तोमर, श्री सुजीत गर्ग, श्री राजू तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अंजना मारवाड़ी, श्रीमती ममता मित्तल, कार्यक्रम समन्वयक श्री आदित्य चौहान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा गांधी पार्क पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। आनंद उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरनावदा में बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए दौड का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हरिकरण गुर्जर, श्री कल्याण गुर्जर, श्री राधेश्याम मेहर, श्री हरनारायण गुर्जर, श्री सत्यनारायण गुर्जर, श्री नवल किशोर गुर्जर, श्री सियाराम प्रजापति, श्री श्याम गुजर आदि बुजर्गो ने भाग लिया। प्रतिभागी 65 वर्षीय बुजुर्ग श्री हरिकरण गुर्जर ने दौड़ में भाग लेने के बाद बताया कि आज आनंद आ गया बचपन मे गाय चराते थे तब दौड़ लगाते थे 40 साल बाद दौड़ लगाई तो बचपन के दिन याद आ गए जिससे मन को बहुत आनंद आया। इस कार्यक्रम में आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर श्री राजा खान आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी श्री हजारी बंजारा,दुदनी पंचायत के सचिव श्री महेश गौड़, ग्राम पंचायत गुरनावदा के जीआरएस श्री विष्णु प्रजापति ,शंकरपुर पंचायत के जीआरएस श्री रामदास एवम माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापक एवम गुरनावदा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर श्री राजा खान ने बताया कि तीन तीन पंचायतो के क्लस्टर बनाकर आनन्द उत्सव के तहत 14 से 28 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। युवाओ ने आनंद उत्सव में लगाये दाव पेचआनन्द उत्सव कार्यक्रम के तहत कलस्टर गुरनावदा में युवाओं के बीच कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पहलवान श्री धीरू गुर्जर और श्री प्रेम गुर्जर विजयी रहें, कबड्डी प्रतियोगिता में श्री धीरू गुर्जर की कबड्डी टीम विजेता रही। इस दौरान खो-खो एवं दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। दौड प्रतियोगिता में श्री चंचल शर्मा, श्री दिनकर जाटव एवं श्री अजय प्रजापति विजेता रहें


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3


वीडियो:-

Video - 1
Video - 2