शिवपुरी में आनंद उत्सव यात्रा का शुभारंभ
शिवपुरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आनंद उत्सव 2023 के आयोजन के सफल बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा रहा है। आनंद विभाग मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिले में पहली बार आनंद को के द्वारा रैली का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आनंद विभाग कार्यालय से 30 आनंदक साइकिल पर सवार होकर मानस भवन पहुंचे इस आनंद यात्रा का उद्देश्य जिले में किए जा रहेआनंद उत्सव 2023 एवं राज्य आनंद संस्थान द्वारा संपूर्ण प्रदेश में किए जा रहे कार्यों आनंदम केंद्र अल्पविराम आनंद सभा नेकी की दीवार अंतरराष्ट्रीय दिवस ऑनलाइन अल्पविराम आदि आम नागरिकों में प्रचारित एवं प्रसारित करना है जिससे आम नागरिक भी इस विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों से जुड़ें।यह आनंद यात्रा मानस भवन से फतेहपुर रोड होते हुए रातौर, त।न पुर, डोंगरा पेपरसमा होते हुए वापस शिवपुरी स्थित आनंद विभाग कार्यालय समाप्त हुई। ज्ञातव्य हो जिले में तीन स्थानों पर आनंदम केंद्र नेकी की दीवार संचालित है जिस में सक्रिय रूप से शिवपुरी में फिजिकल चौराहा पर स्थित महाकाली आनंद क्लब द्वारा संचालित आनंदम केंद्र व्यवस्थित रूप से चल रहा है महाकाली आनंद क्लब के सदस्य समर्पित भाव से इस केंद्र पर अपनी सीमाएं सेवाएं दे रहे और जरूरतमंद लोगों को सामग्री निशुल्क रूप से उपलब्ध करा रहे हैं जिससे जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सकें।