आनंद उत्सव साईकल यात्रा 2023 का भव्य शुभारम्भ, अपर कलेक्टर ने हरी झंड़ी दिखाकर किया यात्रा को रवाना
भिण्ड राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार दिनांक 13 से 20 जनवरी 2023 तक आनंद उत्सव एवं आनंद विभाग के कार्यक्रमों के विस्तार हेतु आनंद उत्सव साइकल यात्रा का आयोजन निर्धारित है, इस यात्रा का शुभारम्भ अपर कलेक्टर श्री जयप्रकाश सैयाम, जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग श्री पराग जैन, सहायक नोडल अधिकारी आनंद विभाग एवं यात्रा समन्वयक श्री संजय सिह ने हरी झंड़ी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यह यात्रा कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर ग्राम पंचायत खादर गऊघाट के लिए रवाना हुई जहां पहुंचकर ग्रामीणों से आनंद विभाग की गतिविधियों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी राज्य आंनद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री प्रशांत भदौरिया द्वारा दी गई जिसमें श्री भदौरिया ने बुजुर्गो एवं महिलाओं को आनंद उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की अपील भी की।कार्यक्रम में संरपंच प्रतिनिधि,ग्राम सचिव श्रीमती अनुराधा शर्मा,ग्राम रोजगार सहायक की उपस्थिति में मध्यप्रदेश राज्यस्तर रासेयो पुरस्कार विजेता श्री राहुल राजपूत आनंदकों के ऑनलाइन पंजीकरण करवाये एंव ऑनलाइन अल्पविराम से जुडने के लिए आवश्यक जानकारी भी दी। इस अवसर पर समाजसेवी सुनील कौशल योगा,अंकित दुबें,राहुल यादव,आनंद उत्सव साइकल यात्रा में शामिल युवाओं सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।