भोपाल कलेक्टर ने आनंद उत्सव 2023 के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षण नियुक्त, जिले में 71 आनंद उत्सव कार्यक्रम
भोपाल जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न चरणों में आनंद उत्सव 2023 के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा निर्धारण एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षण के लिए जिला कलेक्टर महोदय श्री अवनीश लवानिया की अध्यक्षयता में आनंद उत्सव 2023 के लिए नोडल/सहायक नोडल अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की नियुक्त किये गए । इस वर्ष में भी भोपाल जिले में आनंद उत्सव को वृहद रूप में सभी क्षेत्र में सफलतापूर्वक आयोजित किये जायेंगे। भोपाल जिले में आनंद उत्स्व 2023 के कार्यक्रम दिनांक 14 से 28 जनवरी 2023 के दौरान आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए भोपाल के शहरी क्षेत्र में श्री के.वी.एस. चौधरी, आयुक्त, नगर निगम भोपाल को नोडल अधिकारी, श्री शास्वत सिंह मीणा, ऊपर आयुक्त, नगर निगम भोपाल को सहायक नोडल अधिकारी, श्री हर्षित तिवारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण भोपाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर शहरी क्षेत्र में आनंद उत्सव आयोजित करने जी जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए श्री ऋतुराज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल को नोडल अधिकारी, श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत भोपाल, श्री आदित्य जैन, अनुविभागीय अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया, श्री दिलीप जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बैरसिया, श्री जाहिद अली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैरसिया, श्री आकाश श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी हुज़ूर, श्री शंकर नामदेव पांसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फंदा भोपाल को ग्रामीण क्षेत्र आनंद उत्सव 2023 के सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए है। जिनके मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्र में आनंद उत्स्व स्थल चयन, आनंद उत्सव गतिविधियों का निर्धारण एवं आनंद उत्सवों का आयोजन एवं प्रतिवेदन तैयार करने का दायित्व प्रदान किया गया है। आनंद उत्सव 2023 के लिए भोपाल जिले से अभी तक 71 आनंद उत्सव कार्यक्रम का निर्धारण हो कर कार्यक्रम की जानकारी राज्य आनंद संस्थान पर उपलोड की जा चुकी है। जिले में और आनंद उत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा पर निरंतर कार्य हो रहा है। जिले से और भी आनंद उत्सव कार्यक्रम निर्धारण की प्रक्रिया निरंतर जारी है। भोपाल जिले के के नोडल अधिकारी आनंद विभाग के निर्देशन में कार्य जारी है।आनंद विभाग की इस महत्वपूर्ण गतिविधियों का पुरे भोपाल जिले में व्यापक रूप से आयोजित करने के लिए जिला कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में सशक्त टीम का निर्माण करके सफल आयोजन की रुपरेखा तैयार की गई है जिसमे शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी जनमानस भाग लेकर जीवन में आनंद को महसूस आनंदित होंगे।
फोटो :-