युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

मध्य प्रदेश की राजधानी और झीलों  नगरी वाले भोपाल में आनंद उत्सव 2023 को पुरे उमंग और उत्साह से आयोजित के लिए जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में तैयारी शुरू

प्रेषक का नाम :- प्रेषक का नाम :- शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक मेपकास्ट, आनंद मास्टर ट्रेनर एवं सदस्य -भोपाल जिला स्तरीय आनंद उत्सव आयोजन समिति
स्‍थल :- Bhopal
11 Jan, 2023

मध्यप्रदेश की राजधानी जिले में मध्यप्रदेश शासन के नवाचार आनंद विभाग की महत्वपूर्ण गतिविधि आनंद उत्स्व 2023 दिनांक 14 से 28 जनवरी 2023 से पुरे हर्षोउल्लास के साथ भोपाल जिले में वृहद रूप से आयोजित करने के लिए भोपाल कलेक्टर महोदय श्री अवनीश लवानिया जी के निर्देशन मेंन करने हेतु तैयारियाँ शुरू की गई। भोपाल जिलेभर में आनंद उत्सव 2023 को सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर महोदय की अध्यक्षयता में जिला स्तरीय आनंद उत्सव 2023 आयोजन समिति गठित की गई है। जो की भोपाल में आनंद उत्स्व की विभिन्न गतिविधियों से आयोजन हो सके एवं आनंद उत्सव 2023 से नागरिकों में सहभागिता, उत्साह एवं आनंद को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें प्रमुख रूप से स्थानीय स्तर पर प्रचलित परम्परागत खेल-कूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा दौड़, रस्सा कसी, चेयर दौड़, पिट्टू /सितोलिया, चम्मच दौड़, नींबू दौड़ आदि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जैसे लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक आदि एवं स्थानीय स्तर पर तय अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने की रूप रेखा तैयार की गई है। आनंद उत्सव में सभी वर्गो महिला पुरुष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग आदि सभी के लिए गतिविधिया आयोजित कर सकेंगे। आनंद उत्सव की जिला स्तरीय आयोजन समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री अवनीश लवानिया जी को बनाया गया है एवं सदस्य सचिव श्री ऋतुराज जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल एवं जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग और सदस्य के रूप में आयुक्त नगर निगम भोपाल श्री के. वी. एस. चौधरी , श्री आर. के. सिंह संयुक्त संचालक, सामाजिक न्याय विभाग भोपाल, श्री सुनील सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग भोपाल, डॉ. सुरेंद्र शुक्ला, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र भोपाल, श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी, जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद भोपाल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग हुजूर/बैरसिया/कोलर, श्री मुकेश बिले मास्टर ट्रेनर एवं जिला सम्पर्क व्यक्ति, श्री शैलेन्द्र सिंह डाबी, प्रधान वैज्ञानिक मेपकास्ट एवं आनंद मास्टर ट्रेनर भोपाल, श्री संदीप श्रीवास्तव सहा. परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं सहायक जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग भोपाल, श्री विनोद धाकड़,नगरीय विकास एवं आवास मास्टर ट्रेनर आनंद भोपाल, डॉ. नीलेश आर्य सहायक प्राध्यापक गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं आनंद सहयोगी भोपाल, श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा प्राचार्य  शा. हाई स्कूल बरखेड़ा पठानी भोपाल, डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी  डायरेक्टर कॉन्सेप्ट स्कूल भोपाल, श्रीमती वंदना श्रीवास्तव आनंद सहयोगी भोपाल, श्रीमती अंकिता पांडे आनंद सहयोगी भोपाल, श्री अंकुश सक्सेना  भोपाल, श्री अमित मसरकोले आनंद सहयोगी भोपाल, श्री मुकेश चंद्र शर्मा आनंद सहयोगी भोपाल, श्री सुनील अवसरकर आनंद सहयोगी भोपाल, श्रीमती कविता अवसरकर आनंद सहयोगी भोपाल, श्रीमती मधु चौहान आनंद सहयोगी जिला भोपाल, श्री दीपक भार्गव आनंदक बैरसिया, श्री कल्याण सिंह पाल आनंदक बैरसिया, एवं समस्त आनंदक, आनंद सहयोगी आनंद क्लब राज्य आनंद संस्थान भोपाल को बनाया गया। इस प्रकार आनंद उत्सव 2023 की जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन कलेक्टर जिला भोपाल की अध्यक्ष्ता में करके भोपाल जिले में आनंद उत्सव 2023 को बडेधूम धाम से आयोजित करने के लिए तैयारियाँ और रणनीति बनाना शुरू कर दि गई है। ताकि हर स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी स्तर पर भोपाल जिले में आनंद उत्सव 2023 आयोजन सुचारु रूप से सम्पन्न हो सकेंगे।