ढीठुरते बच्चों व जरूरतमंदों को ठण्ड से राहत के प्रयास
इंदौर। ढीठुरते देवतुल्य बच्चों व जरूरतमंदों को ठण्ड से राहत के प्रयास करते हुए राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग इंदौर द्वारा वर्तमान में भीषण सर्दी के प्रकोप को देखते हुए ऐसे स्कूली बच्चों एवं क्षेत्र के लोग सामने आए जिनके पास ठंड से बचाव हेतु ओढ़ने की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर सामुदायिक भवन मेघदूत नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय से कंबल जिला संपर्क पति राज्य आनंद संस्थान विजय मेवाड़ा एवं सतीश चौधरी मेघदूत नगर समाजसेविका रेखा मालवी जी रितु कुशल अनीता मिश्रा आदि ने वितरित किए नेक कार्य में सहयोग देने पर रेखा मालवीय को नेक कार्य की स्मृति स्वरूप प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया
फोटो :-