युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

उल्लास और आनंद से मना सैर सपाटा

प्रेषक का नाम :- shirish suman sharma, DPL, RAS Shajapur
स्‍थल :- Shajapur
09 Jan, 2023

शाजापुर: जिला प्रशासन आनंद विभाग और नगर पालिका परिषद शाजापुर के द्वारा प्रति रविवार को आयोजित होने वाले सैर-सपाटा कार्यक्रम मे अपार जनसमूह द्वारा सहभागिता करते हुवे प्रात:कालीन भ्रमण के साथ साथ विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम का आनंद लिया.इस सप्ताह सैर-सपाटा कार्यक्रम नशे की लत के विरुद्ध जनजागृति हेतु नशे की लत _सब की आफत थीम पर आधारित था. जिसे गायत्री परिवार द्वारा प्रायोजित किया गया . प्रदर्शनी और रैली के माध्यम से नशे के विरुद्ध जन चेतना जाग्रत की गई गायत्री परिवार द्वारा श्री प्रदीप जायसवाल के निर्देशन मे मां उमीया हायर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं द्वारा नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित जनसमुदाय द्वारा सराहा गया. इसके साथ ही विभिन्न खेलकूद और मनोरंजक गतिविधियां, जूडो कराते प्रशिक्षण, zumba एक्सरसाइज, परम्परागत खेल, गायन आदि कार्यक्रमों मे अपार जनसमुदाय, बुजुर्गों, महिलाओ,और बच्चों ने भी भाग लिया. सैर-सपाटा स्थल पर चालित आनंदम केन्द्र भी बनाया गया था जहां लोग अपनी आवश्यकता से अधिक सामग्री छोड़ कर जा सकें और जिसे आवश्यकता हो वो ले जा सके. प्रति रविवार अलग अलग संगठनों द्वारा अलग अलग थीम पर सैर-सपाटा कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम मे पूरे समय जिला शिक्षा अधिकारी और आनंदक श्री विवेक दुबे, तहसीलदार श्री जायसवाल ने व्यवस्था की कमान संभाली. कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के अध्यक्ष श्री प्रदीप वैद्य, श्री हरीश शर्मा ,श्री सुरेश शर्मा, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव आदि, राज्य आनंद संस्थान से श्री महेंद्र मोहन सोनी, श्री संतोष भावसार ,योग गुरु डॉ. पराग जैन, श्री राजीव लोचन शर्मा, ऑरेंज जीम के संचालक श्री गोठी ,आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग दिया. आगामी रविवार को फिर से एक नयी थीम के साथ सैर-सपाटा कार्यक्रम आयोजित होगा


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2


वीडियो:-

Video - 1