युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन आमंत्रित - पंजीयन 11 से 30 सितम्बर तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

आईटीबीपी शिवपुरी में 6 दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ* 

प्रेषक का नाम :- श्रीमती रिजवाना खान मास्टर ट्रेनर राज आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी
स्‍थल :- Shivpuri
08 Jan, 2023

*आईटीबीपी शिवपुरी में  02/01/2023 से 07/01/2023 तक अल्पविराम परिचय कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें उपस्थित सभी जवानों ने अपने आपको बचपन के नाम से परिचय के बाद जीवन का लेखा जोखा बनाना सीखा । अपने आसपास के रिश्तों को समझते हुए ,स्वयं के साथ संपर्क बनाकर स्वयं में सुधार करके अपने जीवन को दिशा देने के लिए अपनी अंतरात्मा को सुनने के लिए प्रेरित हुए। इसके उपरांत सभी ने अपने जीवन के गिलास में झांका कि उसमें क्या क्या नकारात्मक है जिसे अल्पविराम के माध्यम से निकाला जाना है। जीवन के नैतिक मूल्यों के साथ सभी ने शांत समय के माध्यम से अपने आपको को जानने का प्रयास किया। ये सभी कार्य डीआईजी श्री राजीव लोचन शुल्क सर के सानिध्य में संपन्न हुए जिसमें राज्य आनंद संस्थान की शिवपुरी इकाई के डीपीएल अभयकुमार जैन, मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश सिरोलिया ,रिजवाना खान एवं ए के जैन सक्रिय आनन्दक प्रेरक के रूप में उपस्थित रहे।


फोटो :-

         

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1
Document - 2
Document - 3