राज्य आनंद संस्थान की परिकल्पना पर आधारित और जिला प्रशासन शाजापुर की पहल पर आनंदम केंद्र
राज्य आनंद संस्थान की परिकल्पना पर आधारित और जिला प्रशासन शाजापुर की पहल पर आनंदम केंद्र पर आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को रखने का क्रम जारी है और जिन्हें आवश्यकता है वह सामग्री ससम्मान लेकर जा रहे हैं । शीघ्र ही एक बॉक्स भी आनंदम केंद्र पर रखा जाएगा जिसमें यदि किसी को कोई सामग्री की आवश्यकता होगी तो वह उस बॉक्स में लिख कर डाल देगा यदि संभव हुआ तो हम सब आनंदक साथी उस सामग्री को केंद्र पर छोड़ सकेंगे आज ही एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा छड़ी की आवश्यकता बताई गई और एक व्यक्ति को चप्पलों की आवश्यकता थी शाम तक दोनों व्यवस्थाएं हमारे साथी गणों द्वारा कर दी जाएगी। कृपया आनंदम केंद्र का विजिट जरूर कीजिए और जरूरत मंद व्यक्तियों को आनंदम केंद्र से ससम्मान सामग्री प्राप्त करने हेतु अवगत भी कराएं। केंद्र के खुलने का समय सुबह 10 से 1 और दोपहर 3 से 5 है इसके अतिरिक्त भी यदि कोई नागरिक सामग्री आनंदम केंद्र पर रखना चाहता है और वह आने में असमर्थ है तो वह नंबर 99264 64067 पर फोन करके बता दें । केंद्र पर सुबह 7 से 8 निशुल्क योग प्रशिक्षण भी संचालित है कृपया उसमें भी भाग लेकर शरीर और मन को स्वस्थ बनाएं ।
फोटो :-
डाक्यूमेंट :-
Document - 1