युवा आनंदक फैलोशिप के लिए आवेदन की पंजीयन तिथि परिवर्तित कर 15.10.2023 तक        आनंद उत्‍सव 2023 फोटो एवं वीडियो प्रतियोगिता परिणाम       • भारतीय लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए ईसीआई द्वारा "मैं भारत हूं" गीत • आनंद उत्सव की सांख्यिकी • ऑनलाइन कौर्स : ए लाइफ ऑफ़ हैप्पीनेस एंड फुलफिल्मेंट

कलेक्टर महोदय द्वारा आनंदम केंद्र पर भेंट की सामग्री

प्रेषक का नाम :- (शिरीष सुमन शर्मा) डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर राज्य आनंद संस्थान शाजापुर
स्‍थल :- Shajapur
30 Dec, 2022

शाजापुर: आज शाजापुर कलेक्टर श्री दिनेश जैन , राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित आनंदम केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे कलेक्टर महोदय द्वारा आनंदम केंद्र पर सामग्री एवं जरूरतमंद लोगों को उपयोग हेतु कंबल भी भेंट किए। इस अवसर पर कलेक्टर महो. द्वारा नागरिकों से अपील की है कि आनंदन केंद्र से जुड़कर हमारे बीच के ऐसे लोग जो जरूरतमंद है या मनोरंजन के कोई साधन नहीं है और जो साधन संपन्न है वह अपना समय , अपना कौशल , समाज के अन्य लोगों के लिए दें ताकि समरसता, खुशी और आनंद का वातावरण व्याप्त हो सके । एक दूसरे की मदद , सुख दुख में साथ यही वास्तविक आनंद है । श्री जैन द्वारा आनंदम केंद्र पर निशुल्क सेवाएं देने वाले डॉ पराग जैन योग प्रशिक्षक श्री महेश सक्सेना चित्रकार , श्री प्रदीप जायसवाल शिक्षक ,श्री मनोज श्रोत्रीय और सभी आनंदक जो आनंदम केंद्र में अपना योगदान दे रहे हैं की सराहना की इस अवसर पर श्री अरुण व्यास श्री देवेंद्र शर्मा श्री पी सी शर्मा श्री ग भूतेश्वर श्री प्रदीप तिवारी श्री राजीव शर्मा श्री अशोक शर्मा,श्री महेंद्र आर्य, श्री मुकेश सक्सेना श्री दीपक शर्मा श्री मनीष शर्मा श्री मनोज जायसवाल श्रीमती नीता मेहता श्री शिरीष शर्मा श्री देवेंद्र गुप्ता श्री संतोष भावसार भी उपस्थित रहे । कलेक्टर महो. का स्वागत श्री महेंद्र मोहन सोनी ने किया यह भी अवगत कराया गया कि आनंदक भाई बहन अपने जन्मदिन के अवसर पर आनंदम केंद्र पर उपस्थित होकर खुशी और आनंद के साथ जन्मदिन मनाएंगे और इस अवसर पर समाज, प्रकृति, पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में चर्चा कर वृक्षारोपण भी करेंगे ।


फोटो :-

      

डाक्‍यूमेंट :-

Document - 1